1199CC के जोरदार इंजन और 22kmpl माइलेज के साथ मार्केट में भारी डिस्कॉउंड में Launch हुई Tata Blackbird SUV कार
1199CC के जोरदार इंजन और 22kmpl माइलेज के साथ मार्केट में भारी डिस्कॉउंड में Launch हुई Tata Blackbird SUV कार

1199CC के जोरदार इंजन और 22kmpl माइलेज के साथ मार्केट में भारी डिस्कॉउंड में Launch हुई Tata Blackbird SUV कार देश में अब एसयूवी का क्रेज बढ़ रहा है इसलिए मारुति, किया, हुंदई, टोयोटा और टाटा समेत सभी कार निर्माता कंपनियां हर साल नई एसयूवी लॉन्च कर रही हैं. इनमें क्रेटा, ग्रांड विटारा, सेल्टोस, टोयोटा की अर्बन क्रूजर ने लोगों को दीवान बनाकर रखा है. अब मार्केट में इन सभी एसयूवी को टक्कर देने के लिए टाटा मोटर्स ने बड़ी तैयारी कर ली है. टाटा मोटर्स की अपकमिंग एसयूवी टाटा ब्लैकबर्ड (Tata Blackbird) की लॉन्चिंग की चर्चा जोरो पर है \
Tata Blackbird SUV कार इंजन
Tata Blackbird की SUV कार के इंजन परफॉरमेंस की बात करे तो आपको ये phone में 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर का पेट्रोल-इंजन दिया जायेगा।जो 160 एचपी की अधिकतम पावर का आउटपुट भी दिया जायेगा।ये कार मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ launch किये जायेगे।
इसे भी पढ़े :-64MP और 66W फ़ास्ट चार्जर के साथ मार्केट में भरी डिस्कॉउंड के साथ पेश हुआ Vivo T2 Pro फ़ोन
1199CC के जोरदार इंजन और 22kmpl माइलेज के साथ मार्केट में भारी डिस्कॉउंड में Launch हुई Tata Blackbird SUV कार
टाटा ब्लैकबर्ड के लुक को लेकर भी काफी चर्चाएं हैं. gear4wheel की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा ब्लैकबर्ड, लुक और कीमत के मामले में टाटा नेक्सॉन और टाटा हैरियर के बीच में होगी. एचटी ऑटो की रिपोर्ट की मानें तो टाटा ब्लैकबर्ड एसयूवी के 1199.0 CC पावरफुल इंजन के साथ आने की उम्मीद है. यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों फ्यूल में उपलब्ध होगी. इस गाड़ी का माइलेज 17.4 से 22.4 KMPL के बीच होगा. टाटा ब्लैकबर्ड 5 सीटर मॉडल के साथ आने की उम्मीद है.
Tata Blackbird SUV कार फीचर्स
Tata Blackbird की SUV कार के फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में Dual front airbags, Anti-lock Braking-System with Electronic Brakeforce Distribution, Brake Assist, Emergency Stop Signal, Vehicle Stability Management, Electronic Stability Control जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
Tata Blackbird SUV कार कीमत
Tata Blackbird की SUV कार के रेंज की बात करे तो आपको ये कार की रेंज मार्केट में लगभग 10 लाख बताई जा रही।
Also read :-50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे जोरदार फीचर्स मात्र 10k तक दे रहा है Poco M6 फ़ोन