Auto

मार्केट मे Ola Electric Scooter बाइक को लेकर आई बड़ी खबर, जाने कीमत मे कितनी गिरावट और स्टोक्स डिटेल्स

मार्केट मे Ola Electric Scooter बाइक को लेकर आई बड़ी खबर, जाने कीमत मे कितनी गिरावट और स्टोक्स डिटेल्स

मार्केट मे Ola Electric Scooter बाइक को लेकर आई बड़ी खबर, जाने कीमत मे कितनी गिरावट और स्टोक्स डिटेल्स 2025 के मई महीने में सिर्फ 15,221 वाहन रजिस्टर हुए, जबकि पिछले साल मई में यह आंकड़ा 37,388 था। वहीं पुराने प्लेयर TVS मोटर 25% मार्केट शेयर के साथ पहले नंबर पर है। बजाज ऑटो 22.6% हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है। एथर एनर्जी का मार्केट शेयर अप्रैल के 14.9% से घटकर मई में 13.1% रह गया।

ओला इलेक्ट्रिक का शेयर इस साल 38% गिरा

बुधवार को ओला इलेक्ट्रिक शेयर 0.7% की तेजी के साथ ₹52.88 रुपए पर बंद हुआ। एक महीने में ओला का शेयर 7% से ज्यादा चढ़ा है। वहीं पिछले एक साल में शेयर 41% से ज्यादा टूटा है। ओला का मार्केट कैपिटल 22.20 हजार करोड़ रुपएइस शेयर ने 8 महीने से भी कम समय में निवेशकों का जबरदस्त नुकसान कर दिया है। इस शेयर का 52 हफ्ते का हाई प्राइस 157.53 रुपये है। यह कीमत 20 अगस्त को थी। वहीं अब इसकी कीमत 52.44 रुपये रह गई है। ऐसे में इसने 8 महीने से भी कम समय में निवेशकों का करीब 67 फीसदी नुकसान कर दिया है जो आधे से भी काफी ज्यादा है।

Also read : iPhone की चमक फीकी करने आया 50 megapixel के चकाचक कैमरा और 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी वाला OnePlus Nord 3 5G smartphone

मार्केट मे Ola Electric Scooter बाइक को लेकर आई बड़ी खबर, जाने कीमत मे कितनी गिरावट और स्टोक्स डिटेल्स

यह शेयर 9 अगस्त को लिस्टिंग के बाद काफी तेजी से बढ़ने लगा था। कुछ ही दिनों में यह 157.53 रुपये पर आ गया था। यानी लिस्टिंग के 11 दिन बाद ही यह अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आती गई। यह शेयर अभी तक अपने पिछले ऑल टाइम हाई पर नहीं पहुंच

Also raed : गरीबों के बजट में आयी 30KM माइलेज और मजबूत इंजन वाली Tata Sumo की Gold कार

advertisement

ओला के शेयर में गिरावट का सबसे बड़ा कारण खुद कंपनी को माना जा रहा है। पिछले साल ओला के स्कूटरों को लेकर काफी विवाद रहा था। सबसे ज्यादा विवाद खराब सर्विस पर था। ऐसी कई रिपोर्ट आईं जिनमें कहा गया कि स्कूटर में कमी आने के बाद सर्विस सेंटर पर इसे सही करवाने में कई महीने लग गए।

पहले स्कूटरों में आग और अब सीज की खबरों ने ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों को बुरी तरह से तोड़ दिया है. भाविश अग्रवाल के नेतृत्व वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक की ओर से नियमों के उल्लंघन के चलते महाराष्ट्र सरकार ने कार्रवाई तेज करते हुए मुंबई और पुणे से करीब 36 ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स जब्त कर लिए. इस खबर के आते ही ओला इलेक्ट्रिक के शेयर आज भरभरा कर टूट पड़े. चढ़ते बाजार में ओला के शेयर बुरी तरह से धराशाही हो गए. ओला इलेक्ट्रिक के शेयर आज, 20 मार्च को -4.01% की गिरावट के साथ 51.66 रुपये पर पहुंच गए.  है।

Also read : गरीबों के बजट में आयी 30KM माइलेज और मजबूत इंजन वाली Tata Sumo की Gold कार

Related Articles

Back to top button