सारण:मशरक नगर पंचायत में चुनावी खर्च का ब्यौरा दें उम्मीदवार , तिथि घोषित

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मशरक( सारण)।मशरक नगर पंचायत चुनाव लडऩे के दौरान का होने वाले खर्च का व्योरा जमा करने के लिए तिथि की घोषणा मंगलवार को कर दी गई है। निर्वाची पदाधिकारी सह भूमी सुधार उप समाहर्ता रवि शंकर शर्मा ने मंगलवार को पत्र जारी करते हुए कहा की नगर पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपना चुनावी खर्च का लेखा-जोखा जमा करें। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को 10जनवरी से 25 जनवरी तक मनरेगा सभागार में चुनावी खर्चा का लेखा-जोखा प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।

बताया गया है कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत चुनाव परिणामों की घोषणा के 30 दिन के भीतर प्रत्येक प्रत्याशी को अपना चुनावी खर्च का पूरा ब्यौरा जमा करना होता है, इसलिए चुनावी खर्च का लेखा-जोखा जमा करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी है। यदि कोई भी प्रत्याशी निर्वाचन व्यय का लेखा जमा नही करनें पर संबंधित अभ्यर्थी पर बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 एवं आईपीसी की संगत धाराओं के तहत कारवाई की जाएगी।