छपरा । सारण जिले के माँझी थाना क्षेत्र के सलेमपुर के समीप स्थित गड्ढे में शुक्रवार को एक महिला का उपलाता हुआ शव मिलने के बाद उसे देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना की सूचना पाकर पहुंची माँझी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है। मृतक की पहचान सलेमपुर गांव निवासी पंकज महतो की पत्नी काजल देवी के रूप में की गई हैं। मौके पर मौजूद स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शैलेश्वर मिश्रा ने बताया कि मृतक सलेमपुर गांव निवासी मनोज महतो की पुत्रवधू तथा रिविलगंज थाना क्षेत्र के औली गांव निवासी राजू महतो की पुत्री बताई जाती है।
मिली जानकारी के मुताबिक पिछले चार दिनों पूर्व उक्त महिला के घर से अचानक लापता होने की ससुराल वालों ने पुलिस को सूचना दी थी। जबकि मायके वालों ने माँझी थाने में अलग से आवेदन देकर ससुराल वालों पर उसकी हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया गया था।
पुलिस ने मायके वालों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है। शव बरामद होने के बाद से ससुराल वाले घर से फरार बताये जाते हैं।
Publisher & Editor-in-Chief