छपरा : सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के रामपुर बथनी टोला में आपसी विवाद के चलते एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अनिल राय, पिता स्व. भिखर राय के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही गरखा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, अनिल राय की हत्या पिन्टु कुमार राय, पिता जोगिन्दर राय द्वारा की गई है। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया है। वहीं, घटनास्थल पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) की टीम द्वारा भी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।
पुलिस ने आरोपी पिन्टु कुमार राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों के बीच पुरानी रंजिश थी, जो इस हिंसक घटना का कारण बनी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल है, हालांकि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
Publisher & Editor-in-Chief