
छपरा : अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय शताब्दी समारोह का दो दिवसीय सम्मेलन भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में शुरू हो गया। समारोह का उद्घाटन करते हुए बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि यादव जाति पौराणिक काल से समाज के हर वर्गों का मार्गदर्शन करती रही है।
द्वापर युग में स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने अन्याय एवं अत्याचार के प्रति अपने ही मामा को उसका अत्याचारों के लिए सबक सिखाया था और महाभारत के युद्ध में न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं पांडवों का साथ देकर कौरवों को युद्ध में पराजित कर दिया था। आज आवश्यकता इस बात है कि सभी दलों, वर्गों एवं उपजातियों में विभाजित यादव को एकजुट होकर समाज को रास्ता दिखाने के लिए संकल्पित होना पड़ेगा।





मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि बिहार में यादवों को राजनीतिक सत्ता में भागीदारी के लिए एकजुटता का प्रतीक बनकर सत्ता परिवर्तन के लिए हर संभव साहसिक कदम उठाया है। आज प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी इसके लिए अपने पिता लाल प्रसाद यादव के महान परंपरा को आगे बढ़ते हुए इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं।
प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया
शताब्दी समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय यादव समाज के अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल से आये सपन कुमार घोष ने किया। समारोह में देशभर से आए प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में कार्यकरी अध्यक्ष सोमप्रकाश, गुजरात के पूर्व मंत्री वासनकायी, रामपुर के ब्रिगेडियर प्रदीप जद्दू, झारखंड के पीतांबर दास, दिल्ली के दिनेश यादव, दुर्गेश यादव, श्रीमती मंजू यदु, प्रफुल्ल दास, प्रदीप बेहरा, आनंद यादव, पीके घोष, चंद्रभूषण सिंह यादव, अधिवक्ता डॉ. अजय यादव, एकमा विधायक श्रीकांत यादव, विधानपार्षद प्रो वीरेन्द्र नारायण यादव, विधायक छोटेलाल राय, पूर्व आईएएस गोरेलाल यादव, सत्य प्रकाश यादव आदि प्रमुख हैं।
प्रारंभ में पूर्व मंत्री उदित राय स्वागत भाषण किया और रामेश्वर गोप ने स्वागत गीत गाया। पूर्व सांसद लाल बाबू राय ने सारण की जनता और आयोजन समिति की ओर से सभी का अभिवादन किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. लालबाबू यादव ने किया। इस अवसर पर विक्की आनंद, प्राचार्य अरुण कुमार, अरविंद कुमार, बृजेन्द्र कुमार, सिकन्दर राय, डॉ. अवधेश यादव, श्रवण कुमार, डॉ. पूनम कुमारी, डॉ. दिनेश पाल आदि उपस्थित रहे।
Publisher & Editor-in-Chief