छपरा। सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के भदपा गांव में सोमवार को शाम में खेलने के दौरान तीन वर्षीय बच्चे के कुएं में डूबने से मौत हो गई। रिविलगंज थाना क्षेत्र के विजय राय के टोला निवासी राजेश सिंह के तीन वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार अपने ननिहाल भदपा गांव निवासी अपने नाना रामजी सिंह के घर रह रहा था और खेलने के दौरान कुएं में डूबने से मौत हो गई।
घटना के बारे में तब मालूम चला जब बच्चा नहीं दिखा जिसके बाद खोजबीन करने पर नहीं मिला तो घर के पास में ही कुएं में देखा गया तो बच्चा दिखा। जिसके बाद आनन फानन में रिविलगंज स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां ड्यूटी पर मौजद चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया।
जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंच कर पोस्मार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। राजेश सिंह मध्यप्रदेश में मजदूरी का काम करता है, और अंकुश कुमार एकलौते पूत्र था, और दो बेटी है।
Publisher & Editor-in-Chief