छपरा। सारण जिले के पानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के बाद गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा ले जाने के दौरान महिला की मौत हो जाने का मामला रविवार को सामने आया है । मृत महिला की पहचान रसौली गांव निवासी अनिल राय की पुत्री माला देवी बताई जाती हैं। जिसका शादी इसुआपुर थाना क्षेत्र के सढवारा लौआ गांव निवासी पंकज यादव सें हुई थी।
फिलहाल महिला रसौली मायके में रह रही थी। घटना के बारे में परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। वही मामले में परिजनों ने बताया कि महिला को डिलेवरी के भर्ती कराया गया जहां डिलेवरी के बाद चेस्ट पेन की वजह से सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
जहा इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस से सदर अस्पताल छपरा ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही मौत हो गई। मौत होते ही परिजनों के द्वारा मृतक महिला का शव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पानापुर के परिसर में रख अस्पताल प्रशासन के प्रति आक्रोश जताया और शव को परिसर में ही रख वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे हैं।
Publisher & Editor-in-Chief