छपरा

Accident: छपरा में पुलिस वाहन की चपेट में आने से रसोईया की मौत, दो पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज

एसएसपी पहुंचे स्थल पर, दिए कड़े निर्देश

छपरा। छपरा शहर के नगर थाना परिसर में एक बेहद दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हो गई। थाना परिसर में खड़े पुलिस वाहन के अचानक अनियंत्रित हो जाने से 55 वर्षीय आरती देवी की मौत हो गई। वह नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुरहट्टी मोहल्ला निवासी गोविंद प्रसाद की पत्नी थीं और नगर थाना में निजी रूप से रसोईया का काम करती थीं।

कैसे हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर थाना परिसर में खड़ी ALTF की स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित हो गई। वाहन पहले पास में खड़ी एक अन्य गाड़ी से टकराया और फिर पास ही मौजूद आरती देवी को जोरदार धक्का मारते हुए रुक गया। धक्का लगने से आरती देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। तत्काल उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल, छपरा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि वाहन का इग्निशन एक सिपाही द्वारा अनजाने में चालू कर दिया गया, जिससे यह दुर्घटना हुई प्रतीत होती है।

एसएसपी पहुंचे स्थल पर, दिए कड़े निर्देश

घटना की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण स्वयं नगर थाना पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का गहन निरीक्षण किया। एसएसपी ने थाना परिसर में सुरक्षा मानकों के पालन पर भी कड़ी नाराजगी जताई और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष, पारदर्शी और त्वरित जांच सुनिश्चित की जाए।

दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

सारण पुलिस ने इस हादसे को बेहद गंभीरता से लिया है। वाहन का इग्निशन चालू करने वाले सिपाही एवं वाहन से जुड़े एक चालक दोनों के खिलाफ यातायात थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है कि इग्निशन कैसे चालू हुआ, वाहन की स्थिति क्या थी, थाना परिसर में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन हुआ या नहीं, और क्या किसी स्तर पर लापरवाही हुई। जांच में दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

घटना के बाद नगर थाना परिसर में शोक का माहौल है। आरती देवी पिछले कई वर्षों से थाना में रसोई का काम कर रही थीं और सभी उन्हें शांत और मेहनती स्वभाव की महिला के रूप में जानते थे। उनकी अचानक हुई मौत ने कर्मचारियों और स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close