छपरा में रिटायर्ड फ़ौजी के सिम कार्ड का वैलिडिटी बढ़ाने के नाम पर 33 लाख की निकासी, जमताड़ा के 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण साईबर पुलिस द्वारा अवैध निकासी करने वाले 02 साईबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है ।15 मई 2024 को सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के सरगट्टी निवासी रिटायर फौजी संतोष कुमार सिंह से एक कॉल के माध्यम से सिमकार्ड की वैधता बढ़ाने का झांसा देकर 33 लाख रूपये की अवैध निकासी कर ली गई थी। इस संबध में साईबर थाना कांड संख्या-169/24, दिनांक-28.05.2024, धारा-379/419/420 भा0द0वि0 एवं 66/66सी/66डी आई0टी0 अधि0 दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक विशेष टीम गठित कर अनुसंधान प्रारंभ की गई। गठित विशेष टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर इस कांड में संलिप्त 02 अभियुक्त को सारण साईबर पुलिस द्वारा आसनसोल से गिरफ्तार किया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में अमन, पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष एवं साईबर पुलिस टीम एवं अन्य कर्मी शामिल थे।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-

1. सुभम तॉती, उम्र-24 वर्ष, पिता-सागर तॉती, सा0-सेंटंल सढ़ग्राम
कोईलवारी, थाना-जमुआरी, जिला-पश्चिम वर्धमान ।

2. मुकेश मोदक, उम्र-31 वर्ष, पिता-मानिकचंद मोदक, सा0-बगरूडीह,
थाना-करमातार, जिला-जामताड़ा, झारखंड