क्राइमछपरा

Crime News: छपरा में व्हाट्सएप चैट से खुली हथियार तस्करी की पोल, पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार

छपरा में हथियार सप्लाई गिरोह का पर्दाफाश

छपरा। सारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नगर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पिता-पुत्र समेत कुल तीन लोग शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से तीन देसी हथियार, पांच जिन्दा कारतूस, दो खोखा, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

व्हाट्सएप चैट से खुला राज

 नगर थाना की गश्ती टीम द्वारा नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक युवक को संदेह के आधार पर रोका गया और पूछताछ के दौरान उसकी मोबाइल जांच की गई। युवक की पहचान इंतेखाब खान (पिता – मेराजुद्दीन उर्फ गुड्डु खान, निवासी नई बाजार, थाना भगवानबाजार) के रूप में हुई। जांच में इंतेखाब के व्हाट्सएप में अवैध हथियारों की तस्वीरें और चैट मिले। पूछताछ में उसने कुबूल किया कि वह, उसका पिता और एक अन्य व्यक्ति मिलकर अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री करते हैं।

किशन जयसवाल के घर से कट्टा व कारतूस बरामद

इंतेखाब की निशानदेही पर नगर थाना पुलिस ने कटहरी बाग निवासी किशन जयसवाल (पिता – संजय जयसवाल) के घर छापेमारी की। वहां से दो देसी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस और एक मिसफायर कारतूस बरामद किया गया। किशन ने पूछताछ में बताया कि ये हथियार उसे इंतेखाब और उसके पिता गुड्डु खान ने सप्लाई किए हैं, जिन्हें वह बेचने वाला था।

advertisement

गुड्डु खान के घर से खोखा बरामद

इसके बाद पुलिस ने भगवानबाजार थाना की सहायता से गुड्डु खान के घर छापेमारी की, जहां से दो फायर किए गए खोखा बरामद किए गए। साथ ही किशन जयसवाल के घर दोबारा छापेमारी कर एक देसी पिस्टल और दो और जिन्दा कारतूस भी बरामद किए गए।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता

  1. मेराजुद्दीन खान उर्फ गुड्डु खान – पिता स्व. सेराजुद्दीन खान, निवासी – नई बाजार, थाना भगवानबाजार, सारण
  2. इंतेखाब खान – पिता मेराजुद्दीन खान उर्फ गुड्डु खान, निवासी – नई बाजार, थाना भगवानबाजार, सारण
  3. किशन जयसवाल – पिता संजय जयसवाल, निवासी – कटहरी बाग, थाना नगर, सारण

बरामद सामान की सूची

  • देसी कट्टा – 02
  • देसी पिस्टल – 01
  • जिन्दा कारतूस – 05
  • खोखा – 02
  • मोटरसाइकिल – 01
  • मोबाइल फोन – 01

कानूनी कार्रवाई

पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नगर थाना कांड संख्या 448/25, दिनांक 30.07.25, अंतर्गत आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी)ए/26/35 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

छापेमारी में शामिल पुलिस टीम

  • नगर थाना प्रभारी व टीम
  • भगवानबाजार थाना प्रभारी व टीम
  • जिला आसूचना इकाई, सारण
  • विशेष बाइक गश्ती दल

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूरे गिरोह की आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है और हथियारों की सप्लाई चेन से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है। पुलिस जल्द ही और गिरफ्तारी कर सकती है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close