Mirzapur 3: पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर के दोनों सीजन ने सोशल मीडिया पर गदर मचा दिया था. ये सीरीज लोगों को अपना दीवाना बना चुका है. इसके तीसरे सीजन का फैंस इंतजार कर रहे हैं और जैसे ही कुछ अपडेट आता है वो उत्सुक हो जाते है. हाल ही में खबर आई थी कि तीसरे सीजन में मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा भी नजर आएंगे. हालांकि दूसरे सीजन में उनकी मौत हो चुकी थी. ऐसे में मिर्जापुर 3 में उनकी वापसी को लेकर फैंस बेहद एक्साइडेट हो गए थे. अब इसपर दिव्येंदु ने बात की.
मिर्जापुर 3 में नजर नहीं आएंगे मुन्ना भैया
मिर्जापुर 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगा, लेकिन इसके रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं हुई है. तीसरे सीजन में मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा को दर्शक देखना चाहते है. ह्यूमन ऑफ बॉम्बे के साथ एक इंटरव्यू में दिव्येंदु ने वापसी को लेकर बात की. उन्होंने कहा, मैं मिर्जापुर सीजन 3 का हिस्सा नहीं हूं. एक्टर ने साथ ही रिवील किया कि उन्हें बब्लू के किरदार के लिए अप्रोच किया गया था. कुछ दिनों बाद मेकर्स को लगा कि वो मुन्ना भैया के रोल के लिए ज्यादा फिट है.
फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में नजर आए थे दिव्येंदु शर्मा
मिर्जापुर 3 के अलावा दिव्येंदु शर्मा इन दिनों फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ को लेकर सुर्खियों में है. ये मूवी सिनेमाघरों में 22 मार्च को रिलीज हो चुकी है. इसमें दिव्येंदु के अलावा प्रतीक गांधी, नोरा फतेही, अविनाश तिवारी भी है. इसका निर्देशन एक्टर कुणाल खेमू ने किया है. मूवी बॉक्स ऑफिस पर कोई जादू नहीं चला पाई और फ्लॉप हो गई.
Publisher & Editor-in-Chief