छपरा। लोकसभा आम चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप कोषांग के माध्यम से विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी के निदेशानुसार जिला के सभी मतदाताओं को उनके घर घर जाकर मतदान हेतु आमंत्रण दिया जायेगा।
मतदाताओं को आमंत्रण देने हेतु पंचायतों एवं नगर निकायों में वार्डवार दल का गठन किया गया है। यह कार्य स्थानीय जीविका दीदी, आशा, सेविका, विकास मित्र, शिक्षा सेवक, पंचायत रोजगार सेवक, आवास सहायक, किसान सलाहकार एवं अन्य कर्मियों द्वारा घर घर जाकर किया जायेगा। इन कर्मियों के बीच घरों का बंटवारा स्थानीय नोडल पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। गृह भ्रमण कर आमंत्रण देते हुए गृह स्वामी का हस्ताक्षर भी प्राप्त करना है। साथ ही प्रतिदिन आमंत्रित किये गये मतदाताओं एवं भ्रमण किये गये घरों के संबंध में जानकारी भी देनी होगी। इन आंकड़ो को जिला स्तर पर समेकित किया जायेगा।
इस अभियान की मॉनिटरिंग हेतु पंचायत स्तर एवं शहरी वार्डों में अलग अलग नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं। यह जिम्मेदारी पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी एवं नगर निकायों के टैक्स कलेक्टर को दी गई है।
आज सभी पंचायतों एवं शहरी वार्डों के प्राधिकृत नोडल पदाधिकारियों की बैठक समाहरणालय सभागार में की गई। सभी नोडल पदाधिकारियों को इस अभियान के उद्देश्य एवं महत्व के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उन्हें सभी वार्डों के लिये अलग अलग टीम को गठित कर आमंत्रण अभियान चलाने का निदेश दिया गया। साथ ही प्रतिदिन भ्रमण किये गये घरों एवं आमंत्रित किये गये मतदाताओं से संबंधित आंकड़े जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का स्पष्ट निदेश दिया गया।
इस अवसर पर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीपीओ आईसीडीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, डीसीएम (आशा) सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं स्वीप कोषांग के सभी सहयोगी पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित थे।
Publisher & Editor-in-Chief