3D Curved Display के साथ लॉन्च हुआ Vivo का तगड़ा 5G स्मार्टफोन, प्रीमियम look के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी
Vivo Y300 Plus launch


Vivo Y300 Plus – भारतीय मार्केट में बजट सेगमेंट की डिमांड को नजर में रखते हुए Vivo ने अपना न्यू धमाकेदार 5G smartphone को मार्केट में launch किया।ये phone खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए launch हुआ जो कम रेंज में धांसू कैमरा, लंबी बैटरी और 5G स्पीड का मज़ा लेना चाहते।तो आइए जानते ये phone के खासियतें और रेंज के बारे में विस्तार से।
इसमें आपको 6.72 इंच का 3D Curved Display डिस्प्ले– 120Hz रिफ्रेश रेट – गेमिंग और स्क्रॉलिंग में मिलेगा स्मूद एक्सपीरियंस– पतला और प्रीमियम look के साथ आधुनिक डिजाइन भी दी जाएगी।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
कैमरा क्वालिटी
कैमरा कॉलिटी की बात करे तो इसमें आपको रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा + 2MP डेप्थ सेंसर– शानदार नाइट मोड, HDR और AI बेस्ड कैमरा फीचर्स– 32MP फ्रंट कैमरा – क्लियर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ऐसा धांसू कैमरा भी मिलता है।
बैटरी और चार्जिंग
बैटरी की बात करे तो आपको ये phone में 5000mAh की पावरफुल बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग भी दिया जायेगा।जो जल्दी चार्ज, लंबा चलने वाला बैकअप भी देगा।
Vivo Y300 Plus कीमत
कीमत की बात करे तो आपको 8GB रैम 128 GB स्टोरेज के इस phone की रेंज मार्केट में करीबन 23,999 हजार बताई जा रही।