- माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में सम्मानित हुए डॉ. अमरेन्द्र आर्य
- दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि आज मीडिया को आत्मावलोकन करने की आवश्यकता
- दादा माखनलाल की प्रेरणा से विश्वविद्यालय से प्रगति के पथ पर अग्रसर : कुलपति प्रो के.जी. सुरेश
छपरा: सारण निवासी एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमरेन्द्र कुमार आर्य को भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पीएचडी की डिग्री प्रदान की। सारण जिला के डोरीगंज थानाक्षेत्र के सिंगही निवासी डॉ. अमरेन्द्र आर्य ने ‘लोकगीतों के परिपेक्ष्य में महात्मा गांधी का लोकसंवाद-बिहार में प्रचलित लोकेगीतों के विशेष संदर्भ में’ विषय पर अपना पीएचडी पूर्ण किया है। इस अवसर पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के 50 एकड़ में बने नवीन परिसर का शुक्रवार को देश के उपराष्ट्रपति एवं विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष श्री जगदीप धनखड़ ने भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर माननीय उपराष्ट्रपति जी की धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़, जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल, उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव, भोपाल सांसद सुश्री साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, स्थानीय विधायक पी.सी. शर्मा, विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.(डॉ.)के.जी. सुरेश, महापरिषद एवं विद्यापरिषद के सदस्य एवं कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी विशेष रूप से उपस्थित थे। विश्वविद्यालय परिसर में मान. उपराष्ट्रपति एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ ने वृक्षारोपण भी किया। नवीन परिसर के लोकार्पण एवं वृक्षारोपण के पश्चात गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में आयोजित चतुर्थ दीक्षांत समारोह में उपस्थित सभी शोधार्थियों को संबोधित भी किया।
गौरतलब हो कि डॉ. अमरेन्द्र आर्य ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार का स्वायत निकाय) द्वारा वित्त पोषित “भोजपुरी लोकगीतों में सामाजिक समरसता’ और ‘लोकगीतों में महात्मा गांधी’ विषय पर शोध किया है। डॉ. आर्य ने वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्याम खोसला के लेखों एवं प्रसिद्ध संचारशास्त्री प्रो. बृज किशोर कुठियाला के व्यक्तित्व पर आधारित पुस्तकों का सम्पादन किया है। डॉ. आर्य ने तीन पुस्तकों का लेखन एवं 6 पुस्तकों का संपादन किया है। डॉ. अमरेन्द्र आर्य ने भाषण, वाद-विवाद एवं अभिनय के क्षेत्र में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त किए हैं।
विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं । उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप गौरव करें कि भारतीय हैं और पत्रकारिता करते समय देशहित को सर्वोपरि रखें। देश के विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले पारंपरिक परिधान में एक जैसे वस्त्र पहने विद्यार्थियों को देखकर मान. उपराष्ट्रपति बहुत खुश हुए एवं प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इसमें उत्तर_ दक्षिण, पूर्व_पश्चिम की झलक है और वे यह देखकर अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक जगत में ऐसा देखकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है और मैं इसे सदा याद रखूंगा। मीडिया को आत्मावलोकन करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने में सबसे बड़ी भूमिका पत्रकारों की होती है । उन्होंने प्रेस को प्रहरी बताते हुए कहा कि उसके कंधों पर बड़ा भार है। मध्यप्रदेश में कृषि एवं अधोसंरचना के क्षेत्र में हुए अधूतपूर्व प्रगति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्होंने अपने उद्बोधन में जी_20, चंद्रयान-3 की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया और कहा कि इन कार्यों से पूरी दुनिया में भारत की प्रशंसा हो रही है । उन्होंने प्रेस को नकारात्मकता और सनसनी खेज खबरों से बचने और समाज एवं राष्ट्र के सकारात्मक पक्ष को उजागर करने का आवाहन किया।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश ने दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के प्रतिवेदन को प्रस्तुत करते हुए कहा कि दद्दा माखनलाल चतुर्वेदी जी की प्रेरणा से विश्वविद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर है। कुलपति प्रो. सुरेश ने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार नवाचार और पत्रकारिता के उच्च आदर्श ज्ञान और कौशल से युवाओं के जीवन को सफल बनाने और समाज की चुनौतियों का समाधान खोजने की मदद कर रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि विश्वविद्यालय की विद्यार्थी दादा के आदर्शों और मूल्यों पर चलकर “कर्मवीर” समाचार पत्र की तरह निडर और सत्य के मार्ग पर चलकर समाज की उन्नति और देश के निर्माण में ईमानदारी,कड़ी मेहनत, नवाचारी, सकारात्मक और सृजनात्मक रहते हुए राष्ट्र को सर्वोपरी रखकर यशस्वी पत्रकार बनेंगे । दीक्षांत समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष, शिक्षकगण, अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
डॉ. अमरेन्द्र कुमार आर्य का जन्म बिहार राज्य के सारण जिले अन्तर्गत डुमरी पंचायत और डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगही दियारा गांव के निहाला टोला नामक स्थान पर हुआ है। वर्तमान में डॉ. आर्य का परिवार डुमरी (मुकुंद टोला) में निवासरत है। प्रारंभिक शिक्षा चिरांद, कंसदियर-बलुआ, सिंगही, नरॉव, धनौरा और डुमरी नामक गांव के विभिन्न विद्यालयों से एवं उच्च विद्यालय की शिक्षा गगनदेव नारायण सिंह उच्च विद्यालय, धनौरा और उच्च विद्यालय, डुमरी से प्राप्त की। इंटरमीडियएट एवं स्नातक की डिग्री रामजयपाल महाविद्यालय, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा से प्राप्त करने के पश्चात डॉ. अमरेन्द्र आर्य ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से जनसंचार विषय में स्नातकोत्तर एवं पीएच.डी और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से मीडिया अध्ययन में एम.फिल की उपाधि प्राप्त की है। डॉ. अमरेन्द्र आर्य पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में यूजीसी नेट परीक्षा उर्तीण हैं।
डॉ. अमरेन्द्र आर्य दस वर्षों से अधिक समय तक पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहे है। डॉ. आर्य द्वारा लिखित भारतीय मीडिया एवं मानवधिकार पर आधारित शोध पत्र अप्स एंड डाउन ऑफ इंडियन मीडिया रिपोटिंग इन ह्यूमन राईट एक्टीविटिज’ को कैम्ब्रिज स्कोलर पब्लिकेशन, ब्रिटेन, यूनाईटेड किंगडम ने प्रकाशित किया है। इसके अलावा 30 से ज्यादा शोध पत्र व 50 से ज्यादा आलेख राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय जर्नल एवं पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं। विभिन्न विद्वानों द्वारा संपादित 12 पुस्तकों में अमरेन्द्र आर्य के आलेख अध्याय के रूप में प्रकाशित है। डॉ. अमरेन्द्र का शोध-पत्र अमेरिका के न्यूयॉर्क स्टेट यूनिवर्सिटी सहित 19 देशों के विश्वविद्यालयों में शोधार्थियों एवं प्राध्यापकों द्वारा सन्दर्भ के रूप में उल्लेखित किये गए है।
Publisher & Editor-in-Chief