सिवान के उज्ज्वल ने मैट्रिक परीक्षा में 93% मार्क्स हासिल कर सफलता का परचम लहराया

Siwan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सिवान। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने कठिन परिश्रम और प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मैट्रिक की परीक्षा में सफलता हासिल की है। मैट्रिक परीक्षा में सिवान जिले के वेद प्रकाश पांडेय के पुत्र उज्जवल कुमार पांडेय ने अपने प्रतिभा का परचम लहराते हुए 93% मार्क्स हासिल कर मैट्रिक परीक्षा में सफलता पाया है। उज्जवल के पिता गांव में ही प्राइवेट स्कूल चलाते हैं।

उज्जवल की प्राथमिक शिक्षा इसी स्कूल से हुई है। उज्जवल पांडेय आचार्य स्वामीनाथ पांडेय शिक्षण संस्थान, भाटापोखर का छात्र है। उज्जवल पांडे ने अधिकतर विषयों में 90% से अधिक अंक हासिल किया है।हिंदी और मैथ में उज्ज्वल ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किया है। इस सफलता का श्रेय उज्ज्वल ने अपने माता-पिता और गुरुजनो को दिया है। उज्जवल अपने दादा और दादी को प्रेरणा का स्रोत मानता है। उज्जवल के इस सफलता पर घर परिवार में काफ़ी ख़ुशी है।