सारण में आर्केस्ट्रा में फरमाइसी गीत बजाने को लेकर चाकूबाजी, दो युवक घायल

छपरा। जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव में बुधवार की शाम आयी बारात के जवासे में फरमाइस गीतों को बजाने को लेकर हुई चाकू बाजी में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार जख्मी युवकों में इनायतपुर गांव निवासी शिवशंकर राम का 22 बर्षीय पुत्र विनोद कुमार राम जबकि उसी मुहल्ले के सतन राम का 19 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार बताए जाते है।
लोगो ने बताया कि घटना करीब मध्यरात्री हैं जब जनवासे से फरमाइस गीतों के कार्यक्रम चल रहा था। जहाँ लड़की पक्ष व वर पक्ष दोनों एक साथ बैठे थे। अचानक गीतों के फरमाइस में पहले और बाद की बातों में कहासुनी हुई। जहाँ मारपीट के दौरान दोनों युवकों को चाकू लगी और दोनों जख्मी युवकों को तत्काल इलाज के लिए एकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहाँ चिकित्सक ने एक युवक विनोद कुमार राम की गंभीर स्थिति देख छपरा रेफर कर दिया। घटना के बाद बाराती और सराती में घंटो भगदड़ मची रही बाद कुछ बुद्धिजीवियों द्वारा पहल पर किसी तरह शादी सम्पन्न हुई। वही घटना की जानकारी मिलते ही दाउदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुच मामले की जांच पड़ताल की।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
छपराJanuary 31, 2026SHO Suspended: सारण SSP की जनसुनवाई में खुली लापरवाही की पोल, FIR नहीं करने पर SHO निलंबित
छपराJanuary 30, 2026छपरा सदर अस्पताल में DM-SSP ने की छापेमारी, 12 अवैध एंबुलेंस जब्त, 3.36 लाख रूपये जुर्माना
छपराJanuary 30, 2026मां की मौत पर बेटियां ढूंढती रहीं चार कंधे, न रिश्तेदार आये न गांव वाले, गांव की संवेदनाएं हुई बेनकाब
क्राइमJanuary 30, 2026छपरा में हथियार तस्कर को कोर्ट ने सुनायी 10 वर्ष कारावास की सजा, घर में चलाता था मिनी गन फैक्ट्री







