Saran News: बेंगलुरु में गैस सिलेंडर रिसाव हादसे में सारण के दो युवकों की दर्दनाक मौत, गांव में मातमी सन्नाटा
चाय बनाते समय लगी आग ने दो सारण के युवकों की जान ले ली

छपरा। सारण जिले के मांझी प्रखंड के गुरदाहां खुर्द गांव में गहरे शोक की लहर दौड़ गई, जब बेंगलुरु में हुए गैस सिलेंडर हादसे में झुलसे दो युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान अरबाज अली के पुत्र खलील मियां और पहले दम तोड़ चुके मुजफ्फर अली के रूप में हुई। घटना की खबर जैसे ही गांव पहुंची, स्वजनों में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा छा गया।
हादसा नौ जनवरी को हुआ था
जानकारी के अनुसार, नौ जनवरी की सुबह बेंगलुरु में काम कर रहे एक ही गांव के पांच युवक अपने कमरे में चाय बना रहे थे। इसी दौरान गैस सिलेंडर में अचानक रिसाव हुआ और आग भड़क उठी। लपटों ने देखते ही देखते पूरे कमरे को घेर लिया, जिससे युवकों की हालत गंभीर हो गई।
स्थानीय लोगों की मदद से बचाए गए घायल
आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और साहसिक प्रयास के बाद सभी झुलसे युवकों को कमरे से बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। सभी घायलों को बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को आईसीयू में रखा। प्रारंभिक जांच में ही दो युवकों की हालत अत्यंत नाजुक बताई गई थी। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी जान बचाने का प्रयास कर रही थी।
इलाज के दौरान दो युवकों ने दम तोड़ा
बुधवार देर शाम पहले मुजफ्फर अली की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद गुरुवार की सुबह खलील मियां भी झुलसने और संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। शेष तीन युवक अभी भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी लगातार निगरानी की जा रही है। दो युवकों की मौत की खबर सुनते ही गुरदाहां खुर्द गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। परिवार और गांववाले दुख की इस घड़ी में एक-दूसरे को ढांढस बंधाने में जुटे हैं। बताया जाता है कि सभी युवक बेहतर भविष्य और परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए बेंगलुरु गए थे, लेकिन एक पल की दुर्घटना ने उनकी जिंदगी छीन ली।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
छपराJanuary 15, 2026Saran News: बेंगलुरु में गैस सिलेंडर रिसाव हादसे में सारण के दो युवकों की दर्दनाक मौत, गांव में मातमी सन्नाटा
देशJanuary 15, 2026Bihar Bhawan: मुंबई में 314 करोड़ की लागत से बनेगा 30 मंजिला बिहार भवन, 178 रूम और 240 बेड की डोरमेट्री की सुविधा
बिहारJanuary 15, 2026होली पर बिहार प्रवासियों की घर वापसी होगी आसान: दिल्ली-पंजाब-हरियाणा से चलेंगी 200+ एसी डीलक्स बसें
Railway UpdateJanuary 15, 2026Train Updates: छपरा से होकर चलने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनों की फेफना स्टेशन पर नियमित ठहराव की मंजूरी







