
छपरा। सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में अवैध पटाखा निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सोमवार (13 अक्टूबर 2025) को ओल्हनपुर गांव में पटाखा तैयार करने के क्रम में सिगरेट सुलगाने से अचानक विस्फोट हुआ, जिसमें दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस महकमा हरकत में आ गया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर लिया स्थिति का जायजा
खबर मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक सारण, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) मढ़ौरा तथा एसडीपीओ मढ़ौरा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान वहां से भारी मात्रा में तैयार पटाखे, निर्माण सामग्री, ज्वलनशील पदार्थ, केमिकल और चारकोल बरामद किया गया।
घटनास्थल को घेराबंदी कराते हुए वैज्ञानिक जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को बुलाया गया है, जो घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है।
अवैध निर्माण की भी जांच, दो हिरासत में
पटाखा निर्माण लाइसेंसयुक्त था या अवैध रूप से चल रहा था। इस पर भी छानबीन शुरू हो गई है। मढ़ौरा थाना पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दोनों से निर्माण की प्रकृति, मालिक की जानकारी और सामग्री के स्रोत पर पूछताछ की जा रही है।
SSP ने दिए कड़े निर्देश
निरीक्षण के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि घटना से जुड़े हर बिंदु की गहनता से जांच की जाए और दोषियों पर शीघ्र एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने लाइसेंस, सुरक्षा व्यवस्था, सामग्री सप्लाई चैन और जिम्मेदार व्यक्तियों की जवाबदेही तय करने पर जोर दिया।
घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी की स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है और आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि जांच पूरी होते ही दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी तथा भविष्य में ऐसे घटनाओं पर रोक लगाने के लिए विशेष निगरानी बढ़ाई जाएगी।