थाईलैंड में विशेष टेक्निकल ट्रेनिंग प्रोग्राम के फेलोशिप के लिए चुने गए रेडियो मयूर के दो सदस्य

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी रेडियोज एशिया पेसिफिक (अमार्क) द्वारा आयोजित दस दिवसीय टेक्निकल ट्रेनिंग फेलोशिप प्रोग्राम में रेडियो मयूर का चयन किया गया है । पूरे देश भर से सिर्फ 6 सामुदायिक रेडियो केंद्र इस प्रोग्राम का हिस्सा बने हैं । इस कार्यक्रम का आयोजन थाईलैंड की राजधानी बैंगकॉक में होना है । रेडियो मयूर से दो सदस्य RJ रजत और RJ संजना को इस विशेष ट्रेनिंग सेशन फेलोशिप के लिए भेजा जा रहा है ।

ये पूरा ट्रेनिंग प्रोग्राम एक फेलोशिप का हिस्सा है जिसमें इनकी भागीदारी नि:शुल्क होगी । पूरे कार्यक्रम का खर्च ‘अमार्क’ संस्था वहन कर रही है । भारतीय दल में कुल 17 लोग जा रहे हैं जिसमें छपरा के रेडियो मयूर के दो सदस्य भी शामिल हैं ।

रेडियो मयूर के स्टेशन हेड और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिषेक अरुण ने कहा कि,”लगातार दो साल में यह रेडियो मयूर की दूसरी अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी है जो कि सारण वासियों के लिए एक गर्व की बात है । इसके पहले हमारी टीम ने मलेशिया में अपनी छाप छोड़ी और अब हमारे सदस्यों को एक स्पेशल ट्रेनिंग फेलोशिप के लिए भेजा जा रहा है , जो की इनके भविष्य के लिए बहुत मददगार साबित होगा ” ।

रेडियो मयूर ने सामुदायिक स्तर पर छपरा वासियों के दिलों में एक अलग पहचान बनाई है और यहां से अबतक सैकड़ों युवाओं ने मीडिया और कम्युनिकेशन की दुनिया में आज बहुत बेहतर करने की कोशिश की है । रेडियो मयूर टीम स्थानीय स्तर पर युवाओं को मीडिया और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में लगातार नए नए मौके देती आ रही है ।