छपरा। अब सारण में अनुमंडल स्तर पर कृषि क्लिनिक खोला जायेगा। कृषि विज्ञान से स्नातक लोगों द्वारा निजी रूप से कृषि क्लिनिक की स्थापना हेतु सरकार दो लाख रुपये तक अनुदान दे रही है। इस योजना के तहत प्रत्येक अनुमंडल में दो-दो कृषि क्लीनिक की स्थापना हेतु लाभुकों का चयन किया जाना है। कृषि क्लीनिक में मिट्टी जाँच के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी। इसके लिये ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किये गये थे।
सारण जिला में कुल 24 आवेदन प्राप्त हुये हैं।जिसमें सदर अनुमंडल में 19, सोनपुर में 3 तथा मढ़ौरा में 2 आवेदन शामिल हैं।
प्राप्त आवेदनों के आधार पर मेधा सूची निर्माण को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। प्राप्त आवेदनों में से सभी अर्हता पूर्ण करने वाले आवेदनों के आधार पर अनुमण्डलवार मेधा सूची तैयार की जायेगी। मेधा सूची के आधार पर प्रत्येक अनुमंडल से दो लाभुकों का चयन किया जायेगा।
बैठक में सहायक निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Publisher & Editor-in-Chief