PM Modi will start One Station One Product at Saran and half a dozen stations including Chhapra Junction.

छपरा से जाने वाली तीन स्पेशल ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर परिचालन किया जायेगा

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा :पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से जाने वाली तीन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर परिचालन किया जयेगा। इस आशय कि जानकरी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु प्रयागराज जं0 स्टेशन का उन्नयन कार्य किये जाने हेतु 28 अप्रैल से 21 जून,2024 तक ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा ।

– छपरा से 09 मई से 06 जून,2024 तक चलने वाली 05193 छपरा-पनवेल विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-वाराणसी-प्रयाग-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार- जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी । यह गाड़ी अस्थाई रूप से प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 22.22 बजे पहुंचकर 22.24 बजे छूटेगी ।
– पनवेल से 10 मई से 07 जून,2024 तक चलने वाली 05194 पनवेल-छपरा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-प्रयाग-वाराणसी-औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी । यह गाड़ी अस्थाई रूप से प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 01.45 बजे पहुंचकर 02.05 बजे छूटेगी ।
– गोंडिया से 06, 13 एवं 20 मई,2024 को चलने वाली 08795 गोंदिया-छपरा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी । यह गाड़ी अस्थाई रूप से प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 11.50 बजे पहुंचकर 12.05 बजे छूटेगी ।
– छपरा से 07. 14 एवं 21 मई,2024 को चलने वाली 08796 छपरा-गोंदिया विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार- जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी । यह गाड़ी अस्थाई रूप से प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 03.38 बजे पहुंचकर 03.40 बजे छूटेगी ।
– गोरखपुर से 10 जून,2024 को चलने वाली 01102 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार- जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी । यह गाड़ी अस्थाई रूप से प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 21.40 बजे पहुंचकर 21.42 बजे छूटेगी ।