सारण का तीन पंचायत को घोषित किया जायेगा सुपोषित ग्राम पंचायत, मिलेगी 1 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान का जिला स्तरीय  बैठक विकास भवन के सभागार कक्ष में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के अध्यक्षता में आयोजित की गई ! कुमारी अनुपम जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस के   द्वारा  द्वारा बताया गया कि सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान के तहत बनियापुर प्रखंड के कराह पंचायत एवं सोनपुर प्रखंड के रसूलपुर एवं कसमर पंचायत को सुपोषित ग्राम पंचायत का मूल्यांकन करने के लिए चयनित किया गया है ।

सुपोषित ग्राम पंचायत अंतर्गत चयनित पंचायत में सभी आंगनबाड़ी केदो पर आंगनबाड़ी के मूलभूत सुविधाएं  पेयजल , शौचालय  एवम विद्युत के साथ पोषण वाटिका हैंड वॉशिंग स्टेशन  की सुविधा की उपलब्धता   बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को  संबंधित विभाग से  समन्वय स्थापित कर इसे पूर्ण कराने  हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही यह भी बताया गया कि मूल्यांकन के बाद सुपोषित ग्राम पंचायत के तहत चयनित प्रति ग्राम पंचायत को ₹100000 रुपए का प्रोत्साहन  राशि   प्रदान की जाएगी।

 पोषण अभियान के जिला समन्वय  सिद्धार्थ सिंह के द्वारा बताया गया कि पोषण ट्रैक्टर में आंगनबाड़ी केंद्र ओपनिंग, वृद्धि निगरानी, कुपोषित  एवम अति कुपोषित बच्चे  ,नाटापन , अल्पवजन,   पूरक पोषाहार  गर्म पका भोजन, टेक होम राशन के लाभार्थियों का ई केवाईसी ,  0-6 वर्ष के बच्चे तथा गर्भवती महिलाओं का वजन लंबाई की माप, पोषण ट्रैकर  मे दर्ज लाभार्थियों का  आधार सत्यापन, समुदाय आधारित गतिविधि अन्नप्राशन एवं गोदभराई की  इंट्री पोषण ट्रैक्टर में शत प्रतिशत पूर्ण करने  तथा  आंगनबाड़ी केंद्र के मूलभूत सुविधाओ    के बारे में जानकारी दी गईl  पिरामल के मास्टर ट्रेनर अभिमन्यु कुमार के द्वारा  प्रथम 1000 दिवस  एवं गर्भवती धात्री तथा बच्चों के खान-पान विशेष ध्यान देने पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी गई!

इस बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बनियापुर एवं सोनपुर पोषण अभियान के जिला समन्वय एवं जिला परियोजना सहायक, कराह, रसूलपुर एवम कसमर  पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव   के साथ अन्य विभाग के कर्मी आदि उपस्थित रहे!