
रेलवे डेस्क। सावन मेले के दौरान वाराणसी मंडल में यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने यात्री प्रबंधन और संरक्षित रेल संचालन को लेकर वाराणसी डीजल लॉबी का निरीक्षण किया और मंडल कार्यालय में मंडलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
Rail Line Project: बिहार में ₹342.7 करोड़ की लागत से होगा 19.95KM लंबा रेल लाइन का दोहरीकरण |
निरीक्षण के दौरान उन्होंने गार्ड और लोको क्रू लॉबी की व्यवस्थाओं, साइनिंग ऑन/ऑफ कियॉस्क, ड्यूटी रजिस्टर, रनिंग स्टाफ की पीएमई और रिफ्रेशर ट्रेनिंग की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने वीएचएफ सेट, एंटी फॉग डिवाइस, एलईडी टॉर्च, यूटिलिटी किट जैसे संरक्षा उपकरणों की स्थिति की भी जांच की। डीजल लॉबी में क्लासरूम और रेस्ट रूम की सुविधाओं से वे संतुष्ट दिखे और बेहतर रख-रखाव पर संतोष व्यक्त किया।
Railway News: रेलवे ट्रैक पर अब चलेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पहरा, हादसों से पहले देगा अलर्ट advertisement |
समीक्षा बैठक में दिए गए अहम निर्देश
अपर महाप्रबंधक ने मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव और मंडलीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रेल संरक्षा, सुरक्षा, मानसून तैयारी, ड्रेनेज सुधार, ट्रैक रखरखाव, स्टेशन उन्नयन और यात्री सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सावन मेले में संरक्षित और निर्बाध रेल संचालन के लिए पुख्ता प्रबंधन आवश्यक है।
- रेल पथ, पुलों, समपारों और संरचनाओं के रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए
- गेटमैनों को संरक्षा नियमों और आपातकालीन कार्रवाई की जानकारी देकर प्रशिक्षित किया जाए
- ट्रैक किनारे के गांवों में सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाए जाएं
- संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों को वर्दी, जूते, जैकेट, रेनकोट आदि समय से उपलब्ध कराए जाएं
- मानसून के दौरान ट्रैक की निगरानी और मरम्मत कार्यों में तेजी लाई जाए
निरीक्षण और बैठक के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (आप) राजेश कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर. जे. चौधरी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस. रामाकृष्णन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान सहित सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
रेल प्रशासन का यह निरीक्षण और समीक्षा सावन मेला में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में एक गंभीर और सक्रिय कदम माना जा रहा है।