क्राइमबिहारमुजफ्फरपुर

नाबालिग 45 साल की शादीशुदा महिला के प्यार में पागल था, जुदा होने का दर्द बर्दाश्त नहीं कर सका

मुजफ्फरपुर में 45 साल की शादीशुदा महिला से प्यार करने वाले एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कहा जाता है कि ये दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. एक साल की डेटिंग के बाद दोनों अलग हो गए। यह सदमा युवक बर्दाश्त नहीं कर सका और आत्महत्या कर ली।

मामला औराई थाना क्षेत्र के औराई पंचायत का है. जानकारी के मुताबिक, एक नाबालिग लड़के को अपने से ढाई गुना बड़ी महिला से प्यार हो गया. महिला पहले से शादीशुदा है. पांच माह पहले दोनों घर से भाग गये थे. कुछ दिन पहले ही वह गांव लौटा था। इस मुद्दे पर गांव में पंचायत हुई. इसके बाद वे अलग-अलग रहने लगे।

हालांकि, दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा। इसी बीच सोमवार को लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि यह लड़का अपनी शादीशुदा प्रेमिका से जुदाई बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने यह खौफनाक हरकत कर दी। इस घटना के बाद प्रेमिका महिला घर छोड़कर फरार हो गई है।

औराई थाना प्रभारी रूपक कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Author Profile

Himanshu Yadav

Related Articles

Back to top button
close