छपरा

छपरा में PM मोदी के जन्मदिन पर डॉ राहुल राज ने किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

छपरा। शहर के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया गुदरी बाजार परिसर मे रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ राहुल राज के नेतृत्व मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिवस के अवसर पर तथा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम अंतर्गत सुप्रसिद्ध 15 से भी अधिक चिकित्सकों की उपस्थिति मे आम जन का स्वास्थ्य जांच, उपचार व उचित परामर्श दिया गया। साथ ही सैकड़ो नागरिकों का ब्लड शुगर, रक्तचाप तथा वजन आदि जांचा गया। डॉ राहुल राज ने कहा की आज के समय मे हमें अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना बेहद जरुरी है। इसी दृष्टिकोण से आज इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ताकि गरीब एवं असहाय दर्जे के नागरिक भी अच्छे चिकित्सकों के सानिध्य मे उचित इलाज करा सकें।

इतना ही नहीं बल्कि इस विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत सैकड़ो की संख्या मे लोगो का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गए ताकि भविष्य मे विपरीत स्थिति मे 5 लाख तक का उनका सफल एवं मुफ्त इलाज संभव हो सके। इस कार्यक्रम मे हजारों की संख्या मे लोगो ने भाग लिया और अपनी सहभागिता दर्ज की। इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि जन-जन की बेहतर सुरक्षा हो।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close