
छपरा: सारण जिले के छपरा सोनपुर रेलखंड स्थित गोल्डिनगंज स्टेशन के पास सोमवार की सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने एक लाल रंग के लावारिस सूटकेस को सड़क किनारे पड़े देखा और उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। बैग से आ रही तेज दुर्गंध और उसका आधा खुला चैन देखकर ग्रामीणों को संदेह हुआ कि मामला कुछ गंभीर हो सकता है।
सूटकेस के अंदर से कुछ कपड़े भी झलक रहे थे, जिससे ग्रामीणों को शक हुआ कि अंदर कुछ अनहोनी हो सकती है। इसके बाद, पुलिस की जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और सूटकेस को खोला। जैसे ही सूटकेस खोला गया, पुलिस और मौजूद लोग भी चौंक गए। बैग के अंदर एक युवती का शव पड़ा था, जिसकी हालत काफी खराब थी। शव को देखकर यह स्पष्ट हो गया कि युवती की हत्या की गई है, लेकिन हत्या के कारण और तरीके के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।





शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस अनुमान लगा रही है कि युवती की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच हो सकती है। शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारण और अन्य तथ्यों का खुलासा हो सकेगा।
पुलिस ने आसपास के इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और इस मामले में जल्द से जल्द पर्दाफाश करने की कोशिश की जा रही है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि यह एक गंभीर मामला है और वे जल्दी ही दोषियों को पकड़ने में सफल होंगे।
Publisher & Editor-in-Chief