गोपालगंज

Amrit Station Yojana: 11.75 करोड़ की लागत से थावे स्टेशन का हुआ पुनर्विकास, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

थावे जंक्शन का हुआ कायाकल्प, स्टेशन बना कला-संस्कृति और तकनीक का संगम

गोपलगंज। विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए भारतीय रेलवे ने देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य पूर्ण कर लिया है। इन्हीं में शामिल है बिहार के गोपालगंज जिले का प्रमुख रेलवे स्टेशन थावे जंक्शन, जिसका लोकार्पण 22 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्थान के बीकानेर जिले के पालना से करेंगे।

यह आयोजन अमृत स्टेशन योजना (Amrit Station Yojana) के तहत किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य भारतीय रेल के स्टेशनों को आगामी 50 वर्षों की जरूरतों के अनुरूप विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त बनाना है। थावे जंक्शन के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री  नित्यानंद राय, सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन, विधायक  कुसुम देवी तथा नगर के कई गणमान्य नागरिक भी स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

ये भी पढ़ें: अब एक ही ऐप पर टिकट बुकिंग से लेकर शिकायत तक, IRCTC ने लॉन्च किया ‘SwaRail’ ऐप

advertisement

थावे जंक्शन को मिला आधुनिक स्वरूप

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाला थावे जंक्शन एक महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन है, जहां सीवान, छपरा कचहरी और कप्तानगंज से रेल लाइनें आकर मिलती हैं। यह स्टेशन लखनऊ, गोरखपुर, पटना और टाटानगर जैसे प्रमुख शहरों से सीधी रेल सेवाओं के माध्यम से जुड़ा हुआ है।

‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत ₹11.75 करोड़ की लागत से थावे स्टेशन का पुनर्विकास किया गया है। इसमें 400 वर्ग मीटर में नया स्टेशन भवन, फसाड में नवीनीकरण तथा तीनों प्लेटफार्मों पर 28 बे की यात्री छाजन का निर्माण शामिल है। प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर कोटा स्टोन बिछाया गया है जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा प्राप्त हो रही है।

ये भी पढ़ें: यात्रियों की मांग पर रेलवे ने बढ़ाई सुविधा, वंदे भारत में अब 16 कोच

यात्रियों के लिए कई नई सुविधाएँ

  • स्टेशन पर 1030 वर्ग मीटर में सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार
  • चौड़ी एप्रोच रोड और आकर्षक प्रवेश द्वार का निर्माण
  • बैठने के लिए स्टील एवं कंक्रीट की बेंचें
  • स्थानीय कला-संस्कृति को दर्शाती वॉल पेंटिंग्स
  • 342 वर्ग मीटर में यात्री प्रतीक्षालय का नवीनीकरण
  • फर्नीचर और सजावटी पेंटिंग्स की सुविधा

New Railway Line: 240KM की नई रेलवे लाइन इन जिलों से गुज़रेगी, 32 स्टेशन और एक नया जंक्शन बनेंगा, जाने अपडेट

आकर्षक और सुविधा सम्पन्न बन रहा है थावे जंक्शन

भारतीय रेल द्वारा इस स्टेशन को न केवल तकनीकी रूप से उन्नत बनाया गया है बल्कि यात्रियों की सुविधा और सांस्कृतिक विरासत को भी ध्यान में रखा गया है। स्टेशन परिसर अब न केवल सुविधाजनक है, बल्कि सौंदर्य की दृष्टि से भी अत्यंत आकर्षक बन गया है।

थावे जंक्शन के इस कायाकल्प से न केवल गोपालगंज जिले को लाभ होगा, बल्कि इससे पूरे क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों को भी नया आयाम मिलेगा।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close