
गोपालगंज। ये कहानी बिहार के एक ऐसे युवा की है, जो इंजीनियर नहीं बन पाया तो खेती करने लगा। आज किसी इंजीनियर से कहीं ज्यादा की सालाना कमाई कर रहा है। इस युवा की चर्चा आज सिर्फ बिहार नहीं, बल्कि देशभर में हो रही है। आइए जानते हैं इस युवा किसान की पूरी कहानी…
इंजीनियरिंग में एडमिशन नहीं मिला तो खेती शुरू कर दी
गोपालगंज के सदर प्रखंड के बरईपट्टी गांव के रहने वाले कुणाल कुमार राय बचपन से इंजीनियर बनना चाहते थे। उन्होंने इसके लिए तैयारी की। मनपसंद कॉलेज नहीं मिल पाया तो मायूस हो गए। दिल्ली से वापस अपने गांव लौट आए। इसके बाद उन्होंने खेती करने की ठान ली। कुणाल के पिता भी किसान हैं।





कुणाल बताते हैं कि उन्होंने मिश्रित खेती शुरू की। गन्ना, सब्जी, मक्का, अरहर दलहन, गेंहू समेत विभिन्न प्रकार के फसलों की खेती की। मुर्गीपालन और अंडा उत्पादन का भी काम शुरू किया।
अब हर साल 22 लाख रुपये कमाते हैं
कुणाल बताते हैं कि अब उनकी सालाना आय 22 लाख रुपये है। यही नहीं, वह अपने गांव के 25 से ज्यादा युवाओं को भी रोजगार देते हैं। कुणाल कहते हैं कि अब उनके पास कुल 25 एकड़ कृषि भूमि है। उन्होंने युवाओं को भी खेती-किसानी की तरफ बढ़ने के लिए कहा। बोले- कृषि के क्षेत्र में काफी बेहतर कॅरियर बनाया जा सकता है।
Publisher & Editor-in-Chief