तेजस्वी यादव का बिगाड़ा खेल, वो 3 बागी MLA, कोई बाहुबली का बेटा तो कोई पत्नी.

तेजस्वी यादव का बिगाड़ा खेल, वो 3 बागी MLA, कोई बाहुबली का बेटा तो कोई पत्नी.

बिहार राजनीति
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

राजद को बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार की सरकार की ताकत का परीक्षण होने से पहले ही बड़ा झटका लगा है। तेजस्वी यादव गुट के तीन विधायकों, प्रहलाद यादव, नीलम देवी और चेतन आनंद ने तेजस्वी यादव की पार्टी छोड़ दी है। विधानसभा में होने वाले विश्वासमत प्रस्ताव से पहले ही तीनों विधायक अपने दल से निकलकर एनडीए में शामिल हो गए।

तेजस्वी यादव का साथ छोड़ने वाले इन तीनों विधायकों में से दो बिहार के दबंग और बाहुबली परिवार से जुड़े हैं। नीलम यादव का पति अनंत सिंह मोकामा से विधायक हैं। मोकामा के विधायक अनंत सिंह फिलहाल जेल में हैं। बिहार का रॉबिनहुड भी उनका नाम है। यद्यपि अनंत सिंह जेल में हैं, लेकिन बिहार की राजनीति और क्षेत्र में उनका प्रभाव बरकरार है।

पाला बदलने वाले दूसरे विधायक हैं प्रहलाद यादव जो कि सूर्यगढ़ा (लखीसराय) से राजद के विधायक हैं. प्रहलाद की छवि भी दबंग और बाहुबली वाली है. वो 1995, 2000, 2005, 2015, 2020 यानी 5 बार से विधायक हैं और 2000 से लगातार राजद के टिकट पर जीत रहे हैं. बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा जिस जिला से आते हैं, उसी इलाके से प्रहलाद भी राजद के विधायक हैं.

तीसरे विधायक चेतन आनंद हैं, जो बिहार की शिवहर सीट से राजद के विधायक हैं और पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र हैं। तेजस्वी यादव का साथ छोड़ने से पहले चेतन अपने पिता आनंद मोहन के साथ सीएम नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास भी पहुंचे थे. चेतन आनंद और आनंद मोहन की नीतीश कुमार से मुलाकात से साफ हो गया था कि चेतन आनंद पलटी मारेंगे.  आनंद मोहन पिछले महीने जेल से रिहा हुए। आनंद मोहन की गिनती 90 के दशक के बिहार के दबंग और बाहुबली के रूप में होती थी.

विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान तेजस्वी यादव ने इन तीनों बागी विधायकों का भी जिक्र किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीलम जी आपने जो निर्णय लिया, उसका हम स्वागत करते हैं. आप महिला हैं, इसलिए हम कुछ नहीं बोलना चाहेंगे. चेतन आनंद का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि छोटा भाई चेतन जिसे मैंने टिकट दिया. मैंने टिकट इनको दिया, इनके पिता के नाम पर नहीं दिया. मजबूरी रही होगी जिसे मैं यहां बोलना नहीं चाहता. प्रह्लाद यादव का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आपको धन्यवाद कि इतने दिनों तक आपने हमारी पार्टी का झंडा बुलंद किया.