छपरा

सारण में किशोरी की चाकू मारकर हत्या, खेत में मिला शव

छपरा। सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के बजहिंया गांव में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 14 वर्षीय अंजलि कुमारी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतका का शव उनके घर से करीब 200 मीटर दूर एक खेत में मिला।

घटना की सूचना मिलते ही दरियापुर थानाध्यक्ष और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सोनपुर) मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक, सारण ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और मामले की गहराई से जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सोनपुर) के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया है।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। घटनास्थल पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड को बुलाया गया है ताकि सुराग जुटाए जा सकें। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनी हुई है।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close