
छपरा। उत्तर बिहार के गोपालगंज, सिवान और सारण जिलों के किसानों को शीघ्र ही सिंचाई सुविधा का बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। पश्चिमी गंडक नहर प्रणाली के पुनरुद्धार एवं लाइनिंग को लेकर चलाई जा रही ई.आर.एम योजना (Extension, Renovation and Modernization Scheme) का कार्य तेजी से प्रगति पर है। इसके पूर्ण होने पर लाखों हेक्टेयर कृषि भूमि को वर्ष भर भरपूर सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी।
साल 2014 में स्वीकृत इस योजना का उद्देश्य 1 लाख 58 हजार हेक्टेयर भूमि में नई सिंचाई क्षमता का सृजन और 1 लाख 47 हजार हेक्टेयर की पूर्ववर्ती क्षमता का पुनरुद्धार करना है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए ₹2061.82 करोड़ की लागत स्वीकृत की गई है।
योजना के तहत नहरों की सफाई, पुरानी संरचनाओं का पुनर्निर्माण और नई संरचनाओं के निर्माण के साथ-साथ नहरों की कंक्रीट लाइनिंग का कार्य किया जा रहा है। संपूर्ण परियोजना को 9 कार्य समूहों में विभाजित कर चरणबद्ध रूप में लागू किया गया है। वर्तमान में 8 समूहों में कार्य प्रगति पर हैं, जिनमें कई कार्य अंतिम चरण में हैं।
अब तक की प्रगति:
99,300 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई क्षमता का पुनरुद्धार
74,900 हेक्टेयर भूमि में नई सिंचाई क्षमता का सृजन
इन इलाकों के किसानों को मिलेगा लाभ:
🔹 गोपालगंज जिले के प्रखंड:
कुचायकोट, पंचदेवरी, कटैया, भोरे, विजयीपुर, फुलवरिया, गोपालगंज, हथुआ, बैकंठपुर, उचकागाँव, मांझा, बरौली, सिधवलिया
🔹 सिवान जिले के प्रखंड:
नौतन, लकड़ीनबीगंज, जिरादेई, सिवान, हुसैनगंज, पचरुखी, हसनपुरा, दरौंधा, सिसवन, बरहरिया, महाराजगंज, गोरेयाकोठी, बसंतपुर, भगवानपुर, गोरयाकोठी, आंदर, गुठनी, दरौली
🔹 सारण जिले के प्रखंड:
मशरक, पानापुर, तरैया, मढ़ौरा, अमनौर, मकेर, परसा, दरियापुर, एकमा, मांझी, लहलादपुर, बनियापुर, जलालपुर, गरखा, छपरा, नगरा, इसुआपुर
Yamaha R15 V4 Bike नए स्पोर्टी डिजाइन फुली डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ लॉन्च |
कृषि उत्पादन में आएगा उछाल
जिन इलाकों में सिंचाई की अनियमितता के कारण फसल उत्पादन सीमित था, वहां अब किसानों को निर्बाध पानी की आपूर्ति मिलेगी। इससे धान, गेहूं, दलहन और सब्जियों जैसी फसलों की बुआई व उत्पादन में गुणात्मक वृद्धि संभव होगी।
मिडिल क्लास फैमिली के बजट में launch हुई Apple Car Play फीचर्स वाली Maruti Brezza की दमदार कार
जल संसाधन विभाग का दावा:
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार योजना के सभी चरणों को निर्धारित समय में पूर्ण करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। सिंचाई क्षमता का विस्तार इस क्षेत्र की कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगा।