छपरा

छपरा में दुर्गा पूजा के दौरान थानेदार बनाएंगे 5 मददगार, विधि-व्यवस्था बनाने में करेंगे मदद

छपरा। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सारण समाहरणालय में अपराध निरोध गोष्ठी किया। पुलिस अधीक्षक ने विधि-व्यवस्था,  अनुसंधान की गुणवता एवं कांडो के निष्पादन तथा Citizen Centric Policing के साथ-साथ दुर्गा पूजा के अवसर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए विभिन्न दिशा-निर्देश दिया। दुर्गा पूजा के अवसर पर मेला के दौरान अंधेरे सुनसान रास्तों में महिलाओं एवं बच्चे आवागमन के दौरान असुरक्षित महसूस करते है। सभी थानाध्यक्ष समयावधि को चिन्हित करते हुए गश्ती वाहनों को उन क्षेत्रों मे भ्रमणशील रखें एवं आवश्यकता होने पर बल की प्रतिनियुक्ति भी कर दें।

प्रत्येक थानाध्यक्ष सम्बंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी की मदद थाना क्षेत्र के 05 मददगार एवं 05 Troublemaker व्यक्तियों की सूची तैयार करें एवं Troublemaker व्यक्तियों को पूर्व में ही आगाह कर दें ताकि वे किसी भी विधि-व्यवस्था का कारक न बनें। साथ ही मददगार व्यक्तियों को चिन्हित स्थलों पर अपने सहयोगियों के साथ जुलुस विसर्जन के दौरान उपस्थित रहने हेतु सुचित करें।

एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को संवेदनशील स्थलों पर थानास्तर से पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने एवं विसर्जन के पूर्व रास्ता का भौतिक सत्यापन कर बाधक वस्तुओं को हटवा देने का निर्देश दिया गया।सभी थानाध्यक्ष को संवेदनशील स्थलों एवं पूर्व विवादास्पद स्थलों को चिन्हित कर उन क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया। सभी थानाध्यक्ष रावण दहन हेतु चिन्हित स्थलों का पूर्व मे सत्यापन करें लें कि क्या वो  स्थल विवादस्पद तो नहीं है या असुरक्षित तो नहीं है। रावण दहन के दौरान इन स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करें। जिला अग्निशाम पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अग्निशमन वाहनों को रावण दहन के दौरान वहाँ प्रतिनियुक्ति करायें।

advertisement

बाइक पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें:

जिन थाना क्षेत्रान्तर्गत बड़े पैमाने पर लोग मेला देखने और पुजा हेतु आते है उन थानों के थानाध्यक्ष इन क्षेत्रों मे बाईक पेट्रोलिंग की व्यवस्था करें एवं उसपर पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल / चौकीदार की प्रतिनियुक्ति करें।  प्रत्येक मूर्ति पुजा पंडाल के आयोजक को कम-से-कम 10-20 वॉलेन्टियर रखने हेतु निर्देशित करें जो प्रशासन को आवश्यक सहयोग प्रदान करें। इनकी सूची पूर्व मे ही आयोजक से प्राप्त कर लें। दुर्गा-पूजा के दौरान साईबर सेनानी ग्रुप को एक्टिव रखें एवं किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों का तुरंत खंडन करें एवं इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक, सारण एवं जिला सोशल मीडिया सेल को सूचित करें।

प्रत्येक जुलूस की होगी वीडियोग्राफी:

सभी थानाध्यक्ष को विसर्जन के दौरान प्रत्येक जुलूस का वीडियोग्राफी कराने एवं सभी जुलूस के साथ पुलिस पदाधिकारी और बल की प्रतिनियुक्ति करने हेतु निर्देशित किया गया। छोटी से छोटी घटनाओं पर तुरंत रिस्पॉन्स करें एवं आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई करें। जिन थानाध्यक्षो द्वारा अभी तक बाउण्ड डाउन की कार्रवाई नहीं कराई गई है। उन्हे सम्बंधित अनुमंडल दंडाधिकारी से समन्वय स्थापित कर दो दिनों के अंदर बाउण्ड डाउन की कार्रवाई कराने हेतु निर्देशित दिया गया।

सोशल मीडिया से रूट मैपिंग की जानकारी:

पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) को शहर में आने-जाने की रूट मैपिंग की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये एवं यातयात चिन्हों के माध्यम से प्रचारित करायें। साथ ही बाहर से पुजा-पाठ करके वाहनों से छपरा शहर लौटने वाले व्यक्तियों के आवागमन को ध्यान में रखते हुये योजना बनायें एवं उससे भी आमजनों को अवगत कराने का निर्देश दिया गया।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close