करियर – शिक्षाछपरा

सारण की बहू हर्षिता सिंह एमटेक में बनी यूनिवर्सिटी टॉपर, मिला गोल्ड मेडल

छपरा। सारण की बहू इंजिनियर हर्षिता सिंह ने एमटेक में गोल्ड मेडल हासिल कर पूरे जिले का मान बढ़ायी है। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय यूपी से एमटेक में पूरे यूनिवर्सिटी में पहला स्थान प्राप्त की है। हर्षिता सिंह सारण जिले के मरहौरा निवासी भानू प्रताप सिंह और पूर्व डिप्टी चेयरमैन शालू सिंह की बहू है।

शुभम भास्कर की पत्नी हर्षिता सिंह के इस सफलता पर पूरे परिवार में ख़ुशी का माहौल है। साथ हीं मायके में भी जश्न मनाया गया है। हर्षिता की प्रारम्भिक शिक्षा यूपी के अयोध्या में प्राइवेट स्कूल से हुई है। पुणे से बीटेक किया है। फिलहाल हर्षिता सिंह अमेरिका के एक सॉफ्टवेयर कंपनी में अच्छे पैकेज पर जॉब कर रही है। अभी उनका वर्क फॉर्म होम चल रहा है। उनके इस सफलता पर युवराज भास्कर समेत परिवार के सभी लोगों ने बधाई दी है।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close