छपरा

सारण में रंगदारी गैंग के खिलाफ SSP का शिकंजा, बसों से रंगदारी वसूली अब बर्दाश्त नहीं

पुलिस ने अब तक 5 आरोपियों को दबोचा

छपरा: सारण जिले में परिचालित बसों और अन्य वाहनों से अवैध रूप से स्टैंड (शुल्क) वसूली करने वाले गिरोह के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस गंभीर मामले पर संज्ञान लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. कुमार आशीष ने सभी थानाध्यक्षों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

 हाल के दिनों में जिले के विभिन्न स्थलों पर बस मालिकों और वाहन चालकों से जबरन रुपए वसूले जाने की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। विरोध करने पर परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों के साथ अभद्रता और मारपीट की घटनाएँ भी दर्ज की गईं।

अवैध वसूली में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई

एसएसपी ने साफ कहा है कि थाना क्षेत्र में लगातार गश्त और छापेमारी अभियान चलाया जाए। अवैध वसूली में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सभी कार्रवाइयों की फोटो और वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों को भयमुक्त वातावरण दिया जाए।

अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार

चार दिनों के भीतर दरियापुर, दिघवारा और खैरा थाना क्षेत्रों में अलग-अलग कांड दर्ज कर पुलिस ने 05 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

इसी दौरान खैरा थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि पटेढ़ा चौक के पास कुछ असामाजिक तत्व बस, टेम्पू और टोटो चालकों से जबरन वसूली कर रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी की और मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अनुराग कुमार, पिता–मृत्युंजय भगत, निवासी तुजारपुर (थाना-खैरा, जिला-सारण) के रूप में हुई है। तलाशी में उसके पास से ₹1180 नकद बरामद हुआ, जिसे उसने अवैध वसूली से प्राप्त राशि होने की बात स्वीकार की। पुलिस ने रकम को जब्त कर लिया और खैरा थाना कांड संख्या-189/25 के तहत उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मोबाइल नंबर दे सकते है सूचना

सारण पुलिस ने आमजनों से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध वसूली की घटना होती है तो तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाना या जिला पुलिस कंट्रोल रूम (हेल्पलाइन नं. 9031036406) पर दें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close