क्राइमछपरा

सारण में अनुज हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त समेत 4 गिरफ्तार, राजनीतिक रंजिश की एंगल से भी जांच शुरू

गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, लगातार छापेमारी

छपरा। सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के परसा टोला में हुए अनुज कुमार हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी राहुल राय समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 24 नवंबर की रात करीब 8 बजे आपसी कहासुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट और फिर चाकू प्रहार तक पहुँच गया था। इसी दौरान अनुज कुमार पर एक नामजद तथा पांच अज्ञात व्यक्तियों ने चाकू से हमला किया, जबकि बीच-बचाव करने पहुंचे उनके पिता जयप्रकाश प्रसाद को भी चाकू मारा गया था।

इलाज के दौरान हुई मौत

घटना के बाद बनियापुर थाना कांड संख्या 509/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी। गंभीर रूप से घायल अनुज कुमार की इलाज के दौरान कल मौत हो गई, जिसके बाद मामले में कठोर धाराएँ जोड़ी जा रही हैं। अनुज की मृत्यु के बाद स्थानीय स्तर पर आक्रोश भी देखा गया।

गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, लगातार छापेमारी

पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर नामजद अभियुक्तों तथा उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम बनाई गई। लगातार छापेमारी के क्रम में आज 29 नवंबर को मुख्य आरोपी राहुल राय सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है और घटना में उनकी संलिप्तता के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश हेतु छापेमारी जारी है।

राजनीतिक रंजिश की भी जांच

मृतक के परिजनों ने लिखित रूप से शिकायत में संशोधन करते हुए दावा किया है कि विवाद की जड़ सिर्फ कहासुनी नहीं थी, बल्कि एक राजनीतिक दल को वोट देने को लेकर पुरानी रंजिश इस घटना का मुख्य कारण हो सकती है। इस आवेदन को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए इसे जांच का हिस्सा बनाया है। पुलिस का कहना है कि इस दावे की हर पहलू से जांच की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-पते

  1. राहुल राय, पिता – महेश राय, साकिन – परसा टोला बनियापुर, थाना – बनियापुर, जिला – सारण
  2. संत लाल राय, पिता – फुलेना राय, साकिन – परसा टोला बनियापुर, थाना – बनियापुर, जिला – सारण
  3. जगलाल राय, पिता – फुलेना राय, साकिन – परसा टोला बनियापुर, थाना – बनियापुर, जिला – सारण
  4. राम नरेश राय, पिता – मोगल राय, साकिन – परसा टोला बनियापुर, थाना – बनियापुर, जिला – सारण

एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है और जल्द ही अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाएगी।

advertisement

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button