Sainik School Result: छपरा के वुडबाइन स्कूल के छात्रों ने सैनिक विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता का परचम लहराया
सभी सफल छात्र ई-काउंसलिंग पोर्टल पर आवेदन करेंगे


छपरा। वुडबाइन प्रिपरेटरी स्कूल, आज़ाद नगर, गड़खा ढाला के छात्रों ने इस वर्ष की सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के निदेशक विनित कुमार ने बताया कि कक्षा 6 के लिए आयोजित इस परीक्षा में प्रियांशु कुमार ने 300 में से 280, चेतन आनंद ने 277, हर्षित राज ने 277, यशी सिंह ने 274,अनमोल राज ने 272, हर्षित राज परमार ने 271, अभिराज कुमार गिरी ने 263, अंशुमान कुमार ने 262,रोशन कुमार ने 261, आशीष गुप्ता ने 261, और विजय सुहानी ने 260 अंक प्राप्त किए हैं। इसके साथ ही कुल 27 विद्यार्थियों ने 230 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जिनमें कई छात्रों ने 270 से ऊपर अंक हासिल कर संभावनाओं को और प्रबल किया है।
विद्यालय परिवार और विद्यालय निदेशक विनीत कुमार का मानना है कि इस वर्ष सैनिक स्कुल कक्षा 6वीं के लिए अपेक्षित मेधा अंक (Cut-off) पिछले वर्षों की तुलना में ऊंचे जा सकते हैं। जो कि 270 अंक या उससे अधिक, सैनिक स्कूल के लिए और एनएसएस के लिए 260 अंक से अधिक हो सकते है। साथ ही, जिन विद्यार्थियों को 260 से कम अंक प्राप्त हुए है, उन्हें आगामी परीक्षाओं के लिए प्रोत्साहित किया गया और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनांए दी गई।
Ayushman Card: अब घर बैठें मोबाइल से बनाएं अपना आयुष्मान कार्ड, पाएं 5 लाख के मुफ्त इलाज की सुविधा
advertisement
सभी सफल छात्र ई-काउंसलिंग पोर्टल पर आवेदन करेंगे
विद्यालय के प्राचार्य डी.के. सिंह ने बताया कि परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा किया गया था, जिसका परिणाम जारी कर दिया गया है। अब सभी सफल छात्र ई-काउंसलिंग पोर्टल पर आवेदन करेंगे, जिसके पश्चात विभिन्न सैनिक स्कूलों की मेधा सूची तैयार होगी। चयन प्रक्रिया कुल आठ चरणों में पूरी की जाएगी। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे पोर्टल पर समय रहते सभी चरणों की प्रक्रिया ध्यानपूर्वक पूरा करें, ताकि उनका चयन देश के प्रतिष्ठित सैनिक विद्यालयों में सुनिश्चित हो सके।
रोजगार का सुनहरा अवसर: छपरा में लगेगा नियोजन कैम्प, 12वीं पास युवाओं के लिए 20 पदों पर भर्ती
प्राचार्य डी.के. सिंह ने विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इस वर्ष का प्रदर्शन यह साबित करता है कि विद्यालय सैन्य शिक्षा की दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। उन्होंने सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
