छपरा

सारण में डकैती की साजिश रच रहे तीन अपराधियों को STF और सारण पुलिस ने दबोचा

छपरा। सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम पश्चिमी ठहरा स्थित नवीन कुमार के पुश के पलानी में चार-पाँच अपराधी मोटरसाइकिल से एकत्रित हुए हैं और वे किसी बैंक या सीएसपी शाखा में डकैती जैसी जघन्य वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा-1 के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया, जिसमें एसटीएफ टीम भी शामिल थी।

टीम ने बताए गए स्थान पर छापामारी की। पुलिस वाहन को देखते ही अपराधी इधर-उधर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को पकड़ा, जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान बरामद हुआ। हालांकि, कुछ अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।

पकड़े गए अपराधियों की तलाशी में कंचन कुमार (साकिन डिही मनौअर, थाना-मकेर) से एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस, एक मोबाइल, एक चाकू और 1100 रुपये नगद बरामद हुए। वहीं, विकास कुमार (साकिन फुलवरिया, थाना-मकेर) से एक चाकू, एक मोबाइल और 800 रुपये नगद मिले।

पूछताछ के दौरान दोनों अपराधियों ने कई अपराधों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। इसके बाद एक अन्य अपराधी, प्रितम कुमार (साकिन मोहम्मदपुर, थाना गरखा) को भी गिरफ्तार किया गया। तीनों अपराधियों के खिलाफ मकेर थाना कांड सं0-48/25, दिनांक-08.03.25, धारा-310(4)/310 (5) बीएनएस एवं 25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इस अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा-1, मकेर थाना के थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मी, तथा एसटीएफ टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है।

गिरफ्तार किए गए अपराधियों से कई गंभीर अपराधों के संबंध में जानकारी मिली है, जिनमें शामिल हैं:

  1. मकेर थाना कांड सं0-37/25 में सीएसपी संचालक से छीनी गई मोबाइल और नगद राशि।
  2. मकेर थाना कांड सं0-47/25 में चोरी की गई मोटरसाइकिल।
  3. परसा थानान्तर्गत ग्राम अंजनी मठिया से चोरी की गई मोटरसाइकिल।
  4. परसा थाना कांड सं0-57/25 में फायरिंग में संलिप्ता।

जप्त किए गए सामानों की सूची में शामिल हैं:

  •  एक देशी कट्टा
  • एक जिन्दा कारतूस
  •  दो चाकू
  • तीन मोबाइल
  • दो मोटरसाइकिल
  • 1900 रुपये नगद

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close