DM ने दिया अल्टीमेटम: छपरा शहर को जल-जमाव से मिलेगी आजादी, सड़कों से हटेगा कब्जा और बनेगा नाला
नगर निगम क्षेत्र में नाला निर्माण कार्य 25 अगस्त तक पूर्ण करें: डीएम


छपरा। शहर की जलनिकासी और स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में सारण जिलाधिकारी अमन समीर ने नगर निगम और बुडको के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि नगर निगम क्षेत्र में चल रहे नाला निर्माण कार्य को आगामी 25 अगस्त 2025 तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए, ताकि बरसात के दौरान शहरवासियों को जलजमाव की समस्या से राहत मिल सके।
Jhunsi-Prayagraj Double Railway Track: झूंसी और प्रयागराज के बीच डबल रेलवे लाइन पर CCRS करेंगे हाई-स्पीड ट्रायल |
आईपीएस-1 क्रियाशील, अतिक्रमण हटेगा
बुडको द्वारा नाला निर्माण के लिए कार्यरत एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि 15 जुलाई से आईपीएस-1 को क्रियाशील किया जाएगा। इसके सक्रिय होते ही डॉ. रेणु कश्यप मार्ग से लेकर करीम चौक तक की जलनिकासी की सुविधा बेहतर होगी। साथ ही 18 जुलाई से इस मार्ग पर और इसके आसपास के सभी अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
डीएम ने इस कार्य में तेजी लाने को कहा और निर्देश दिया कि डॉ. रेणु कश्यप से रुद्रा होटल तक, कोर्ट बाउंड्री, आजाद चौक और करीम चौक की ओर जो भी अतिक्रमण हैं, उन्हें प्राथमिकता से हटाया जाए, ताकि शेष नाला निर्माण में कोई बाधा न आए। नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया है कि वे पहले से ही सभी तैयारियां सुनिश्चित कर लें और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सख्ती से करें।
Creta, Brezza की बत्ती बुझाने लांच हुयी Mahindra XUV 3XO की कार, फुल्ली डिजिटल फीचर्स और 10.25 इंच की टच स्क्रीन के साथ |
इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण में तेजी
बैठक के दौरान तिकोनिया चौक के पास नए स्लुइस गेट और सम्प हाउस के निर्माण के लिए डिजाइन तैयार करने का निर्देश दिया गया। वहीं, गरखा ढाला और भुतहा ढाला के पास नाले के लिए रोड क्रॉसिंग (बॉक्स कल्वर्ट) का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए नगर आयुक्त को कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है।
स्वच्छता व्यवस्था पर भी हुई चर्चा
शहर की साफ-सफाई व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए डीएम ने नाराजगी जताई और कहा कि जहां कमियां मिली हैं, वहां तत्काल सुधार हो। दोनों स्वच्छता पर्यवेक्षकों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नगर निगम को यह सुनिश्चित करना होगा कि बरसात के मौसम में कूड़ा-कचरा और जलजमाव की वजह से आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में ये रहे मौजूद
इस अहम बैठक में नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता (पथ प्रमंडल), सिटी मैनेजर, बुडको के अभियंता और कार्य एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को समयबद्ध कार्य निष्पादन का निर्देश देते हुए यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही या विलंब पर सख्त कार्रवाई होगी।
Cancer Biospy: छपरा सदर अस्पताल में कैंसर के मरीजों के लिए बायोप्सी जांच की सुविधा, अब बाहर जाने की जरूरत नहीं |
शहर को जलजमाव से निजात दिलाने और नाले के कार्यों में गति लाने के उद्देश्य से छपरा में प्रशासन अब पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। अतिक्रमण हटाने से लेकर आधुनिक जलनिकासी प्रणाली के निर्माण तक, सभी कार्यों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। आने वाले दिनों में यदि कार्य समय पर पूरा हुआ तो यह छपरा के नागरिकों के लिए एक बड़ी राहत होगी।