छपरा

छपरा के VIP स्कूल में आईजी जयप्रकाश सिंह ने छात्र-छात्राओं को दिया सफलता का टिप्स

छपरा। विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शिमला के आईजी आईपीएस अधिकारी जय प्रकाश सिंह ने छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया। इससे पहले संस्थान के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रखंड प्रमुख  विपिन कुमार सिंह ने स्वागत अंगवस्त्र और बुके देकर किया। आईजी ने  विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अपने कर्म और लक्ष्य के प्रति दृढसंकल्पित रहना अति आवश्यक है। विद्यार्थियों में परीक्षा का दबाव कम करने तथा बेहतरीन योग्यता प्राप्त करने के उद्देश्य से सभी छात्र-छात्राओं को अभिप्रेरित और मार्गदर्शित करते हुए कहा कि अध्ययन के प्रति रोचकता और जूनून का होना चाहिए।

परीक्षा के दौरान होने वाली समस्या के समाधान

उन्होंने यह भी बताया कि हमारी रूचि अधिकांशतः नकारात्मक तथ्य में ही होती है, परन्तु इसके विपरीत हमें वही रूचि उन तथ्य में लानी होंगी जिसपर हमारा उज्जवल भविष्य टीका हुआ है। उन्होंने 10वी बोर्ड, 12वी तथा आईआईटी जी नीट आदि की सफलतम तैयारी कैसे करें, इस तथ्य पर भी बच्चो के साथ चर्चा की तथा परीक्षा के दौरान होने वाले समस्या समाधान हेतु भी विचार-विमर्श किया।

advertisement

उन्होंने विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस संस्थान के बच्चों का प्रयास काबिले तारीफ़ है। विद्यालय के बच्चो ने भी आईजी के महत्वपूर्ण तथ्यो का अवलोकन करते हुए अपने मनत्वयों को उनके समक्ष रखा। उनके प्रेरणादायी बातों ने सभी विद्यार्थियों को आकर्षित कर उनमे एक नया जूनून पैदा कर दिया। सभी में ख़ुशी का माहौल कायम हो गया।।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button