देश

Bank Closed: मार्च में बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी, जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा मार्च 2025 में बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी कर दी गई है। इस महीने कई महत्वपूर्ण त्योहारों और साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंक कई दिन बंद रहेंगे।

मार्च में रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को नियमित अवकाश रहेगा। इसके अलावा, होली, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, शब-ए-बरात, और जमात उल विदा जैसे त्योहारों पर भी कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

मार्च में प्रमुख बैंक अवकाश:

2 मार्च (रविवार): संडे हॉलिडे – पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

7 मार्च (शुक्रवार): चापचर कुट फेस्टिवल – आइजॉल में बैंक बंद रहेंगे।

8 मार्च (शुक्रवार): चापचर कुट फेस्टिवल – आइजॉल में बैंक बंद रहेंगे।

9 मार्च (शनिवार): दूसरा शनिवार – पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

13 मार्च (गुरुवार): होलिका दहन – देहरादून, कानपुर, लखनऊ, रांची और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

14 मार्च (शुक्रवार): होली – पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।

15 मार्च (शनिवार): याओसांग डे – अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल, पटना में बैंक बंद रहेंगे।

16 मार्च (रविवार): संडे हॉलिडे – पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

22 मार्च (शनिवार): चौथा शनिवार और बिहार दिवस – पूरे देश में अवकाश रहेगा, जबकि बिहार में विशेष अवकाश रहेगा।

23 मार्च (रविवार): संडे हॉलिडे – पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

27 मार्च (गुरुवार): शब-ए-बरात – जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

28 मार्च (शुक्रवार): जमात उल विदा – जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

30 मार्च (रविवार): संडे हॉलिडे – पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

बैंक अवकाश के कारण नागरिकों को वित्तीय लेन-देन में परेशानी हो सकती है। इसलिए, बैंक से संबंधित कार्यों को समय से निपटाने की सलाह दी जाती है। हालांकि, डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे UPI, नेट बैंकिंग, और एटीएम सुचारू रूप से कार्य करते रहेंगे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close