क्राइमछपरा

सारण में शिक्षक हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार

हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद

छपरा। सारण जिले के पहलेजा थाना क्षेत्र में हुए शिक्षक अरविंद कुमार उर्फ़ सनोज हत्याकांड का पुलिस ने पूरी तरह उद्भेदन कर लिया है। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारियों के साथ ही हत्या में इस्तेमाल देशी पिस्तौल और दो मैग्जीन भी बरामद कर ली गई है। इससे पहले SIT की कार्रवाई में हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

एसएसपी सारण के निर्देश पर गठित SIT लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में कांड के मुख्य आरोपी साहिल कुमार उर्फ गोलू को पुलिस ने धर दबोचा। पूछताछ में साहिल ने हत्या का कारण एक कथित प्रेम प्रसंग से उपजे विवाद और परिजनों के साथ बदसलूकी को बताया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने स्वीकार किया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार को उसने अपने दोस्त के पास छिपा दिया था।

साहिल की निशानदेही पर पहलेजा थाना पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर हथियार बरामद किया और उसके साथ जुड़े दो अन्य अभियुक्त नितीश कुमार और गोलू कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। बरामद हथियार को लेकर पहलेजा थाना में एक अलग प्राथमिकी (कांड संख्या 132/25) दर्ज की गई है। पुलिस अब मामले की आगे की विधिसम्मत कार्रवाई कर रही है।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

  1. साहिल कुमार उर्फ गोलू, पिता–राकेश महराज, निवासी–खरीका, थाना पहलेजा, सारण
  2. नितीश कुमार, पिता–राजू राय, निवासी–चौसिया, थाना सोनपुर, सारण
  3. गोलू कुमार, पिता–अशोक राय, निवासी–चौसिया, थाना सोनपुर, सारण
मुख्य आरोपी साहिल कुमार का आपराधिक इतिहास
  • पहलेजा थाना कांड संख्या 63/24 (धारा 341, 323, 324, 307, 504, 506, 34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट) (अन्य आपराधिक इतिहास की जांच जारी)

जब्त सामान

  • देशी पिस्तौल – 01
  • मैग्जीन – 02

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close