
छपरा। जिले के मांझी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बंदूक से साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया हैं. गिरफ्तार तीनों युवक मांझी थाना क्षेत्र के गुर्दाहां खुर्द गांव निवासी सदरे आलम का पुत्र इमरान आविद खां का आदिल खां तथा रुकमुद्दीन खां का पुत्र अदनान बताया जाता हैं.थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया की पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर गांव के समीप वाहन चेकिंग चल रहा था. इसी बीच एक ही मोटरसाइकिल पर तीन युवक बैठ कर मांझी की तरफ आ रहे थे. तीनों को रोकने का इशारा किया गया तो तीनों भागने का प्रयास किया. लेकिन वाहन जांच कर रहे पुलिस पदाधिकारी ने रोक कर जांच किया तो बोरे में रखे एक एकनाली बंदूक बरामद किया गया.
बरामद बंदूक के संबंध में तीनों से पूछताछ किया गया तो तीनों ने अलग -अलग बात कर पुलिस को गुमराह करने लगा. तीनों से बंदूक से संबंध के कागजात की मांग की गयी.
तीनों के द्वारा कोई बैध कागजात नहीं दिया गया. बंदूक का कागजात तथा संतोष जनक जबाब नहीं मिलने पर तीनों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान कर रही हैं.
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
देशJanuary 3, 2026डिजिटल पत्रकारिता की बदली तस्वीर: 7 साल में WJAI कैसे बनी मजबूत आवाज़
Railway UpdateJanuary 3, 2026महाकुंभ मेला को लेकर रेलवे का अलर्ट, DRM ने झूसी से प्रयागराज तक सुरक्षा परखी
छपराJanuary 3, 2026Udyog Varta: सारण के डीएम ने उद्यमियों के साथ किया संवाद, बनेगा कॉमन फेसिलिटेशन सेंटर
क़ृषिJanuary 3, 2026सारण में धान अधिप्राप्ति के लिए 259 पैक्स और 10 व्यापार मंडल का चयन, 27 हजार से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन







