छपरा

Road Construction: 71 लाख की लागत से मढौरा में बदलेगी रोड की तस्वीर, निर्माण कार्य शुरू

विधायक बोले – जनता का विश्वास मेरी ताकत

छपरा। जनता की उम्मीदों को ताकत मानकर क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने में जुटे मढौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जितेंद्र कुमार राय ने दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। इन सड़कों के बनने से नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों को आवागमन की सुविधा में बड़ी राहत मिलेगी और लंबे समय से चली आ रही परेशानियों का समाधान होगा।

दो योजनाओं का शुभारंभ

विधायक ने सबसे पहले मढौरा-छपरा मुख्य मार्ग से रेलवे स्टेशन चौक तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह सड़क 1.43 लाख रुपये की लागत से तैयार होगी। इसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन चौक से ओसईयां ढाला तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया, जिस पर 70 लाख रुपये की लागत आएगी। दोनों परियोजनाओं का निर्माण मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत कराया जा रहा है।

लोगों की समस्याओं का समाधान

इस अवसर पर विधायक जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि ये सड़कें मढौरा नगर पंचायत क्षेत्र के लिए बेहद जरूरी थीं। उन्होंने कहा, “सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां के लोगों को आने-जाने में सुगमता होगी और इलाके का संपर्क और भी मजबूत होगा। यह कार्य जनता की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का स्थायी समाधान साबित होगा।”

जनता के विश्वास को बताया ताकत

विधायक ने अपने संबोधन में जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों का सहयोग और समर्थन ही उनकी असली ताकत है। उन्होंने कहा, “आपकी उम्मीदें ही मेरी ऊर्जा हैं। आपके सहयोग से ही हम विकास की इस यात्रा को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। क्षेत्र का समग्र विकास ही मेरी प्राथमिकता है।”

क्षेत्रीय विकास की प्राथमिकता

स्थानीय लोगों ने विधायक की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे मढौरा के शहरी क्षेत्र का चेहरा बदलेगा और लोगों को सुविधाएं मिलेंगी। क्षेत्रवासियों का मानना है कि यदि इसी तरह विकास कार्य गति से चलते रहे तो मढौरा विधानसभा क्षेत्र बुनियादी सुविधाओं में अग्रणी बन जाएगा। इस मौके पर हरेंद्र राय, रंजीत राय, विष्णु गुप्ता राजद प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र मांझी, बिल्लू सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close