खेलछपरा

सारण के खिलाड़ियों ने नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड समेत 4 मेडल अपने नाम किया

छपरा। वाको इंडिया व वेस्ट बंगाल स्पोर्टस किक बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा सिलिगुडी में आयोजित जूनियर नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप सिलिगुडी में सारण के खिलाड़ियों ने अपने दमदार पंच व किक से सारण सहित पूरे बिहार का परचम राष्ट्रीय स्तर लहराने में सफल रहे।

बीते 10 जून से 14 जून तक आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता में बिहार टीम में शामिल सारण के खिलाड़ी फुल कांटेक्ट व किक लाईट के अलग-अलग रसपान में कई मेडल बटोरे । इसमें सारण के आयुष राज ने गोल्ड व ब्रॉन्ज मेडल ,कुणाल कुमार गोल्ड, मुस्कान गोल्ड ,पल्लवी गोल्ड तथा सौंदर्य ने सिल्वर मेडल हासिल किया है।

advertisement

उधर सारण टीम की इस स्वर्णिम सफलता पर एसोसिएशन के जिला सेक्रेटरी रोशन सिंह , उपसचिव अशोक सिंह, राजू यादव ,टीम कोच हिमांशु दुबे ने खिलाड़ियों के साथ ही उनके माता-पिता को बधाई दी है। उधर टीम की सफलता में आरजेएस क्लब दिघवारा के साथ ही खिलाड़ियों के घरों में हर्ष का माहौल है।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button