Ganja Smuggling: सारण में दो सगे भाई घर से चला रहें थे अवैध गांजा का कारोबार, पुलिस के रेड में एक गिरफ्तार
सोनपुर पुलिस ने 15 किलोग्राम गांजा बरामद किया

छपरा। सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 किलोग्राम गांजा बरामद किया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्व में गांजा तस्करी के मामले में नामजद आरोपी लाल बाबू राय अपने भाई आमोद राय के साथ मिलकर घर में गांजा छुपाकर रखे हुए है और मोटरसाइकिल से इसकी सप्लाई करने की फिराक में है। सूचना मिलते ही सोनपुर थाना पुलिस टीम और अंचलाधिकारी सोनपुर ने तत्परता दिखाते हुए सबलपुर नेवलटोला स्थित घर की घेराबंदी कर छापेमारी की।
एक भाई गिरफ्तार, दूसरा फरार
छापेमारी के दौरान घर से दो लोग भागने लगे। पुलिस बल ने पीछा किया जिसमें से आमोद राय को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका भाई लाल बाबू राय फरार होने में सफल रहा। पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपनी पहचान आमोद राय, पिता-चन्देश्वर राय, निवासी-सबलपुर नेवलटोला, थाना-सोनपुर, जिला-सारण के रूप में बताई।
नियमों के अनुसार घर की तलाशी ली गई, जिसमें आमोद राय के कमरे से 15 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इसके अलावा घर के बाहर से एक मोटरसाइकिल भी जप्त की गई।
पुलिस ने बताया कि बरामद गांजा और मोटरसाइकिल को सील कर कब्जे में ले लिया गया है। इस मामले में सोनपुर थाना कांड संख्या-903/25, दिनांक-06.09.2025 दर्ज किया गया है। आरोपी आमोद राय के खिलाफ धारा 20(ii)(B)/25/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी लाल बाबू राय की तलाश कर रही है।