छपरा

सारण में कंस्ट्रक्शन दुकान का ताला तोड़कर नगद समेत लाखो रुपय के सम्पत्ति की चोरी

छपरा। ठंड बढते ही क्षेत्र मे चोरी की घटना बढने लगी है।जिसके कारण ग्रामीण व दुकानदार भयभीत है। ना जाने अब चोर अगला निशाना किसको बनाएंगे। देर रात गड़खा थाना क्षेत्र के छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 महम्मदा गाँव के समीप चोरो ने आदर्श इंटरप्राइजेज दुकान का ताला तोड़ नगद 25 हजार रूपया टाटा कंपनी का रड छः टन व टाटा का तार सात बंडल, कुदाल व उसका बेट 5 पिस, दुकान मे लगे कैमरा व हार्डडिस्क भी चोरो ने चोरी कर साथ लेकर चले गए।

दुकान मे चोरी होने की भनक दुकानदार को सुबह मे लगी जब वह दुकान खोलने गया तो देखा की दुकान का ताला टुटा हुआ है व समान इधर-उधर बिखरे पड़े थे।

चोरी होने की सुचना गड़खा पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुँच जांच पड़ताल मे जूट गई। ईस मामले मे पीड़ित दुकानदार नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा निवासी निशांत कुमार के द्वारा अज्ञात चोरो के खिलाफ प्राथिमिकी दर्ज करने के गड़खा थाना मे आवेदन दिया गया है। थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया है की प्राथिमिकी दर्ज कर जाॅच पड़ताल कि जा रही है।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close