क्राइमछपरा

Crime News: सारण में गैस कटर से ATM मशीन काटकर 6.66 लाख रूपये की चोरी, DIG और SSP ने की मामले की जांच

अपराधियों ने चुना सुनसान रात का समय

छपरा।  सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में स्थित एक एटीएम को गैस कटर से काटकर करीब 6 लाख 66 हजार रुपये की चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यह घटना अमनौर बाजार से महज 200 मीटर की दूरी पर घटी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।

अपराधियों ने चुना सुनसान रात का समय

जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने सुनसान रात का फायदा उठाते हुए गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन को काट डाला और उसमें रखे ₹6,66,100 नकद ले उड़े। चोरी की इस वारदात के बाद सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर एटीएम पर पड़ी, तो मशीन टूटी हुई मिली। तत्काल इसकी सूचना अमनौर थाना पुलिस को दी गई।

छपरा के डॉ. अमरेन्द्र बने दिल्ली विश्वविद्यालय के DCAC में NSS कार्यक्रम पदाधिकारी

उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) सारण रेंज निलेश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. कुमार आशीष और मढ़ौरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का गहन निरीक्षण किया।

advertisement

उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज की तत्काल जांच, वैज्ञानिक साक्ष्यों का संग्रह और अपराधियों की पहचान व शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

सारण में गंडक के कहर से बचाने के लिए कटाव निरोधी कार्य जारी, डीएम ने इंजीनियर पर र्कारवाई का दिया आदेश

मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

अमनौर थाना में इस घटना को लेकर कांड संख्या 210/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एफएसएल टीम, डॉग स्क्वॉड और टेक्निकल सेल की मदद से घटनास्थल से सुराग इकट्ठा किए जा रहे हैं।

Polyclinic Hospital: छपरा में बनेगा एक और आधुनिक अस्पताल: एक करोड़ की लागत से होगा सैन्य पॉलीक्लिनिक का निर्माण

DIG और SSP ने स्पष्ट किया है कि घटना में संलिप्त अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी और उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए बैंकों और एटीएम सेवा प्रदाताओं को सुरक्षा उपाय और निगरानी बढ़ाने के सुझाव दिए जाएं।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close