छपरा

छपरा में जैविक मेला सह फल फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

छपरा: जिला कृषि कार्यालय परिसर में दो दिवसीय जैविक मेला सह फल फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।उक्त मेले का उद्धाटन जिप अध्यक्ष जयमित्रा देवी तथा उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित विधिवत कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।इस किसान मेले में कृषि एवं सम्बद्ध विभाग से संबंधित स्टॉल लगाए थे।

जिसमें जिले के कृषकों द्वारा अपने खेतों में उत्पादित उत्कृष्ट प्रादर्श को प्रदर्शित किया गया।इस मेले में सभी प्रखंडों से आए कृषकों को वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा मौसम आधारित फसलों से संबंधित प्रशिक्षण देते हुए उन्हें आधुनिक तरीके से खेती करने का गुण सिखाया गया।

advertisement

प्रदर्शनी में प्रदर्शित प्रदर्शन का मूल्यांकन समिति द्वारा मूल्यांकन कर मेला के दूसरे दिन चयनित कृषकों को उनके उत्कृष्ट उत्पाद,पादर्श हेतु पुरस्कृत किया जाएगा। मेले में आए कृषकों के द्वारा बताया गया कि कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान मेला से उन्हें काफी लाभ मिलने के साथ साथ विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी सहजता पूर्वक प्राप्त करने में काफी सहायक सिद्ध होता है।

advertisement

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी श्याम बिहारी सिंह तथा मंच संचालन दीपक कुमार ने किया।मौके पर निदेशक पौधा संरक्षण राधे श्याम जी, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण डॉ.सोनू कुमार, उप परियोजना निदेशक शमशेर आलम,सहायक निदेशक (रसायन) बाबूचंद लाल, एएसओ पवन कुमार, प्रियेश रंजन, पप्पू कुमार, बीएओ शिवजी पासवान, संजीव कुमार एसी अनिरुद्ध सिंह, प्रमोद रंजन, वीरेंद्र गुप्ता और संजय कुमार सहित सभी किसान सलाहकारों की सहभागिता रही।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close