कर्तव्यपथ पर बलिदान, वर्दी का मान: सारण में पुलिस संस्मरण दिवस पर दी गई शहीदों को सलामी
डीआईजी और एसएसपी ने शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

छपरा। कर्तव्य की वेदी पर प्राण न्योछावर करने वाले पुलिस बल के वीर जवानों की स्मृति में मंगलवार को सारण जिला पुलिस द्वारा पुलिस संस्मरण दिवस-2025 के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस केंद्र स्थित शहीद स्मारक प्रांगण (शहीद पार्क) में आयोजित इस कार्यक्रम में शहीदों को शोक सलामी दी गई और उनके परिवारजनों को सम्मानित किया गया।
DIG और SSP ने किया शहीद स्मारक पर माल्यार्पण
इस अवसर पर पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र निलेश कुमार (भा.पु.से.) एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ. कुमार आशीष (भा.पु.से.) ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने देशभर के उन पुलिस जवानों की अमर शहादत को नमन किया जिन्होंने अपने कर्तव्य पालन के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया।
देशभर के 191 शहीदों और बिहार पुलिस के 8 वीर जवानों को दी शोक सलामी
कार्यक्रम के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने विगत एक वर्ष में बिहार पुलिस के 8 जांबाज़ शहीदों और देशभर के कुल 191 पुलिसकर्मियों की शहादत का नाम पढ़कर उल्लेख किया तथा उन्हें नमन करते हुए शोक सलामी दी। इस दौरान उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित
इस भावुक अवसर पर पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र और वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने सारण जिला पुलिस के शहीद जवानों के परिजनों को शॉल और मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस विभाग अपने शहीद साथियों और उनके परिवारों के प्रति हमेशा संवेदनशील और प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पुलिस उपाधीक्षक (साइबर), पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) सहित जिले के सभी पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे। सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया।
SSP ने कर्मियों से किया प्रेरणादायक आह्वान
कार्यक्रम के समापन पर वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सभी पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि “शहीद साथियों की शहादत हमें यह प्रेरणा देती है कि हम हर परिस्थिति में कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहें। उनका बलिदान तभी सार्थक होगा जब हम पूरे समर्पण और ईमानदारी से जनता की सेवा में तत्पर रहेंगे।” उन्होंने सभी कर्मियों से आग्रह किया कि वे अपने शहीद साथियों की स्मृतियों को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए समाज की सुरक्षा और न्याय के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करें।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव
छपराJanuary 1, 2026Saran News Story: 18 साल बाद मिली अपनों की छांव, सेवा कुटीर ने रुला देने वाला मिलन कराया
छपराJanuary 1, 2026गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खुशियां और सम्मान







